504
Sidhu Moose Wala Biography in Hindi
दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होते है , जो कुछ ऐसा कर जाते है, जिन्हें उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद भी लोग उन्हें याद करते है , और बड़ी बात ये की उनके अच्छे कामो के लिए उन्हें याद किया जाता है !

जीवन परिचय (Sidhu Mosse wala)
हम जिसकी बात कर रहे है। उनका नाम है शुभदीप सिंह सिद्धू (Shubhdeep Singh Sidhu) उर्फ सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Mosewaala)। शुभदिप सिंह ने अपने गांव मूसे से काफी प्रेम करते है जिसके चलते उन्होंने अपने नाम के पीछे अपने गांव मूसे का नाम जोड़ लिया था। जिसके बाद वह सिद्धू मूसे वाला से काफी प्रसिद्ध हुए। जिन्होंने अपने सिंगिंग के टैलेंट से काफी प्रसिद्धि हासिल की। इनका जन्म 11 जून 1993 में पंजाब (Punjab) में मनसा (Mansa) के जिले गांव मूसा (Moosa ) में सिख घर में हुआ था।
इनके पिता जिनका नाम भोला सिंह (Bhola Singh) जो पेशे से सेवावृणित सैनिक रहे है। इनकी माता जिनका नाम चरण कौर सिद्धू (Charan Kaur Sidhu) जो पेशे से सिद्धू मूसे गांव की सरपंच है। व इनका एक छोटा भाई है जिनका नाम गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) है। सिद्धू को गानों का इतना शौक था की उन्होंने 6th क्लास से ही हिपहॉप (Hiphop) गानों को सुन कर उनकी बारीकियों को पहचाना शुरू कर दिया था।
वर्तमान में सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Mosse wala) अब हमारे बीच नहीं है । उनकी मृत्यु 29 मई 2022 में अपने गांव मनसा जाते हुए रास्ते में हत्याकारो ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उन्हें हस्पताल ले जाया गया। जहा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया था।
Field | Information |
---|---|
Full Name | Shubhdeep Singh Sidhu |
Stage Name | Sidhu Moose Wala |
Birthdate | June 11, 1993 |
Birthplace | Moosa, Mansa, Punjab, India |
Occupation | Singer, Lyricist, Actor |
Genres | Bhangra, Hip-hop, Punjabi Pop, Desi Hip-hop |
Record Labels | Jatt Life Studios, Brown Boys Records |
Famous Songs | So High, Warning Shots, Ishq Da Uda Adaa, Same Beef, Jatt Da Muqabala, Legend, 47 |
Film Debut | Yes I Am Student (2018) |
Awards and Nominations | 2021 BritAsia TV Music Awards – Best Lyricist, 2019 PTC Punjabi Music Awards – Best Male Playback Singer, 2019 BritAsia TV Music Awards – Best International Male Artist |
कहाँ से प्राप्त की Sidhu Mosse wala ने अपनी शिक्षा
Sidhu Mosse wala को बचपन से ही संगीत में ज्यादा रुचि थी । वह अपनी पढ़ाई से ज्यादा संगीत में रुचि रखते थे। जिसके चलते उन्होंने अपना सिंगिंग का सपना सच भी किया । सिद्धू ने अपनी स्कूली पढ़ाई गवर्मेंट मॉडल स्कूल सीनियर सेकेंडरी (Goverment Model Senior Secondary), मनसा से पूरी की थी। स्कूल के समय में सिद्धू सिंगिंग और डांस प्रतियोगिता में काफी हिस्सा लेते थे। वह डांस और सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी काफी रुचि रखते थे।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर सिद्धू ने आगे की पढ़ाई लुधियाना (Ludhiyana) के कॉलेज गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज (Guru Nanak Dev Enginering College) से अपनी स्नातक की डिग्री इंजीनियरिंग में हासिल की। लेकिन उनका झुकाव हमेशा पढ़ाई से ज्यादा सिंगिंग और एक्टिंग में ही रहा था। सिद्धू कॉलेज में भी सिंगिंग और एक्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेते रहते थे।कॉलेज पूरा करने के बाद सिद्धू ने अपना रुख कनाडा की और किया और कनाडा के लिए रवाना हो गये।

सिंगर बनने का था जुनून सवार
जैसे हमने आपको बताया की सिद्धू को बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था। जिसके चलते वह अपना कैरियर भी सिंगिंग क्षेत्र में ही चाहते थे। अपनी कॉलेज की शिक्षा को पूरा करने के बाद वह अपने सपने की और निकल पड़े, क्योंकि जब वह कॉलेज में किसी प्रतियोगिता में भाग लेते थे तो वहां सब टीचर्स और बच्चे सिद्धू के गाने की बेहद तारीफ करते थे। जिसके बाद जब उन्हे चारो तरफ से अपनी सिंगिंग की तारीफ सुनने को मिलती थी। तो वह चाहते थे की किसी म्यूजिक कंपनी के लिए स्टूडियो में अपनी आवाज में गाना गाए। जिसके लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की। लेकिन उन्हें असफलता ही हाथ लगी।
लेकिन एक दिन ऐसा हुआ की, उनके पास एक संगीतकार का फोन आया की वो अपने स्टूडियो में सिद्धू की आवाज में गाना गवाना चाहते है। जिसके बाद उनको लगा की उनकी मंजिल उनके बेहद करीब है। लेकिन उन्हें इस चीज में भी असफलता ही मिली। क्योंकि उनका कहना था। की उन संगीतकार को उन्होंने काफी ढूंढा लेकिन वो उन्हे नही मिली। जिसके चलते उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।
अंत में Sidhu Mosse wala को मिली सफलता
जब सिद्धू के साथ यह घटना घटी तो, इस घटना की निराशा उनको अंदर तक चीर गई थी। जिसके बाद उन्होंने हार ना मानते हुए अपनी सफलता को हासिल करना चाह। अपना कॉलेज पूरा करने के बाद जब वह कनाडा गए तो वहा से उन्होंने अपने सिंगिंग की शुरुवात की। जहाँ पर उन्होंने अपना पहला सॉन्ग लाइसेंस “Licence ”के लियरिक्स को खुद से लिखा और इस गाने को आवाज दी निंजा (Ninja) ने। जिसके बाद यह गाना सुपर हिट गया।
जिसके बाद इन्होंने खुद अपना गाना गाया “G–Wagon”। और इसके बाद इनके गाने के काफी चर्चे होने लगे। आज सिद्धू को हर बच्चा बच्चा जनता है और उनके गए हुए गाने गाते हुए दिखाई देता हैं। सफलता के बाद सिद्धू ने बहुत से गानों को गया और बहुत से शो को किया। जो धीरे –धीरे सुपर हिट होते गए और लोगो के दिल को छूते गए।

सिंगिंग के टैलेंट के साथ पंजाबी फिल्मों में भी कर चुके है Sidhu Mosse wala काम
सिद्धू मूसे वाला ने सिंगिंग में अपना जलवा बिखेर कर लोगो के दिल को छू लिया था। लेकिन वह सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी बेहद टैलेंटेड थे। उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी से जट्ट लाइफ स्टूडियो से पंजाबी मूवी “yes I am student” को डेब्यू कर रिलीज किया। इसके अलावा उन्होंने “Teri Meri Jodi” मूवी में भी अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरे।
कांग्रेस पार्टी के थे मेंबर
सिद्धू मूसे वाला एक सिंगर और एक्टर के साथ पंजाब में कांग्रेस पार्टी के मेंबर भी थे। जो 2022 में होने वाले चुनाव में खड़े होने वाले थे। जब सिद्धू मूसे वाला ने इस बात का एलान किया। तो कांग्रेस पार्टी के पंजाब के नेता बेहद खुशी से उनके स्वागत के लिए तैयार थे। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेता का कहना था की अगर एक युवा इस चुनाव को जीतता है तो आने वाली युवा को वे बहुत अच्छी तरह समझ पाएगा। परंतु, सिद्धू का सुझाव था की वो चुनाव सिर्फ इस लिए लड़ रहे की वे पंजाब के नेता बन समाज की सेवा करे और अपने जिले को ऊंचाई की तरफ ले जाए।
20 पैसे/किमी पर चलेगा ई-स्कूटर ‘Hope’, IIT दिल्ली के स्टार्टअप ने किया मुमकिन