Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Shubham Chaurashiya – Bihar Board Class 12 Topper 2023

Loading

Shubham Chaurashiya- शुभम चौरसिया ने 500 में से कुल 472 अंक यानी 94.4 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल करके बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 में टॉप किया और अपने माता पिता का नाम रोशन किया , कौन है शुभम चौरसिया और उन्होंने ये कारनामा कैसे कर दिखाया आइये जानते है,

Shubham Chaurashiya

शुभम चौरसिया का सफर –

जी हा आज हम शुभम चौरसिया (Shubham chaurasiya) की बात कर रहे है। जिन्होंने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान हासिल कर। अपने माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। शुभम चौरसिया जो बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangbad ) के दाउदनगर शहर के वार्ड नंबर 13 दुर्गापुर (Durgapur) के रहने वाले है। यह काफी सामान्य परिवार से तालुक रखते है। इनके पिता का नाम संतोष कुमार (Santosh Kumar) है जो पेशे से ऑटो चालक है। शुभम के घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है जिसके चलते इनके घर खर्च का गुजारा काफी कठिनाई से होता है , वही शुभम की माता मीरा देवी (Meera Devi) जो गृहणी है।

Shubham Chaurashiya- घर की स्थिति ठीक न होने पर भी पढ़ाई में दिखाई पूरी लगन

जैसे की हमने आपको बताया की शुभम चौरसिया के पिता ही उनके पूरे घर का खर्च उठाते थे। जिसके चलते उनकी घर खर्च बेहद ही मुश्किल से चल पता है । लेकिन शुभम के माता पिता ने कभी भी आर्थिक तंगी का असर अपने बेटे की पढ़ाई के ऊपर नहीं आने दिया। साथ ही साथ शुभम का भी कहना था की जिस तरह उन्होंने मैट्रिक में टॉप टेन में स्थान हासिल किया था उसी तरह वह 12वी कक्षा में भी अवल आना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और 500 अंक में से 472 अंक को हासिल किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद माता पिता के साथ गांव में भी खुशी का माहौल है ।

शुभम करते थे 8 से 9 घंटे पढ़ाई

शुभम का कहना था। की उन्हे जिंदगी में बेहद सफलता हासिल करनी है जिसके लिए वह अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देते है। उनका कहना था की उनके पास उनकी पढ़ाई के अलावा और कोई काम नहीं था और घर के काम भी काफी कम होते थे। जिसके चलते उन्हें दिन में 8 से 9 घंटे पढ़ने का मौका मिलता था। और वह पूरी लगन और एकाग्रता से अपनी पढाई करते थे , जिसके चलते उन्होंने आज टॉप किया l

शुभम के रिजल्ट से माता पिता का सीना हुआ गर्व से चौड़ा

हर माता पिता अपने बच्चे की सफलता के लिए भगवान से प्राथना करते हैं। की उनका बच्चा अपनी जिंदगी में एक उचे मुकाम तक पहुचे और सफलता हासिल करे। शुभम को यह सफलता मिलने के बाद उनकी माता ने अपने बेटे की खुशी में उनकी काफी तारीफ की, उनकी माता का कहना था की शुभम को अपनी पढ़ाई से काफी लगाव है अपने घर की स्थिति को संभालने के लिए शुभम काफी लगन से पढ़ाई करते है और एक अच्छी नौकरी हासिल करना चाहते है। साथ ही उनके पिता ने भी अपनी खुशी जाहिर की। और साथ ही साथ गांव के लोगो में भी खुशी का माहौल बना हुआ है ।

शुभम करेंगे अच्छी नौकरी की तैयारी

शुभम ने एक इंटरव्यू में बताया की। अब वह यूपीएससी (UPSC ) की परीक्षा की तैयारी करेंगे। जिसके लिए अब वह खूब मेहनत करेंगे और अपनी घर की स्थिति को सुधारेंगे । साथ ही साथ उन्होंने अपने माता पिता और ईश्वर का भी धन्यवाद किया ।

प्रेरणा

शुभम चौरसिया आने वाली युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभर के आए है। आज उन्होंने साबित किया की मेहनत सिर्फ अमीर लोगो के ही नही हर उस इंसान के कदम चूमती, जो कड़ी लगन और मेहनत से काम करता है। हर युवा को शुभम से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपनी मंजिल को हासिल करना चाहिए।

Instagram- Click Here

Read More – क्लिक करे

ये भी पढ़े –

1. 4 धाम तीर्थस्थल का इतिहास

2. 12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) का इतिहास: पवित्र स्थलों की रोचक यात्रा

3. Amogh Lila Prabhu – अमोघ लीला प्रभु

4. Iskon Temple – इस्कॉन मंदिर का उद्देश्य

5. काली माता मंदिर गोरखपुर धरती चीर कर बाहर निकली थी मां काली की प्रतिमा, सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद होती है पूरी

6.Golden Temple – स्वर्ण मंदिर का इतिहास

7.Vaishno Devi – वैष्णो देवी माता मंदिर का इतिहास

8.Jagannath Temple – जगन्नाथ मंदिर का इतिहास

9.Badrinath Temple – बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास

10.Konark Sun Temple – कोणार्क सूर्य मंदिर

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *