Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Sandeep Maheshwari Biography

Loading

Sandeep Maheshwari – संदीप माहेश्वरी जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari

मंजिल उनको मिलती है जिनके
इरादों में जान होती है, पंख से कुछ
नही होता, हौसलों से उड़ान होती है।

ये पंक्तियां जो एक ऐसे जानेमाने मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा लिखी गई है। जिसने काफी संघर्षों के बाद अपनी मंजिल को हासिल किया। ये पंक्तियां जो असल जिंदगी में उन्होंने लागू की थी और अपनी नाकामयाबी को अपनी सफलता में बदला । हम आज जिस मोटिवेशनल स्पीकर की बात कर रहे। वो संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) है जिसकी लगन और मेहनत में बहुत दम था जिसने काफी बार असफलता का मुह देखने के बाद भी उसको अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अंत में अपनी मंजिल को हासिल कर सफलता को हासिल किया।

आइए जानते है। (Sandeep Maheshwari) के बारे में।

संदीप महेश्वरी जिन्हें आज कौन नहीं जनता । जिनकी मोटिवेशनल वीडियो को सुन कर बच्चो को सही राह और उनके मन में चल रहे विचारो का जवाब मिलता हैं। क्योंकि संदीप महेश्वरी ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्षों का सामना करके अपनी लक्ष्य को हासिल किया , जिसके बाद ये जिम्मा उठाया की वो हर युवा को मोटिवेट करके उनको उनकी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इनका जन्म 28 सितंबर 1980 को एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म हुआ था। इनके पिता रूप किशोरी महेश्वरी (Roop kishori Maheshwari)। जिनका खुद का एल्यूमीनियम का कारोबार था। और इनकी माता शुकंतला रानी महेश्वरी (Shukantla Rani Maheshwari) है । छोटी सी उम्र में ही संदीप महेश्वरी ने अपने घर की कमाई का बोझ अपने कंधो पे उठा लिया था जिसके चलते उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत से उतार–चढ़ाव देखे थे।

लेकिन आज वर्तमान में संदीप माहेश्वरी अपनी कंपनी (Imagesbazar . com) के फाउंडर और सीईओ है , साथ ही संदीप माहेश्वरी का छोटा सा परिवार है जिसमे उनकी पत्नी नेहा माहेश्वरी और दो बच्चे ( एक लड़का और एक लड़की ) है !

Amogh Lila Prabhu – अमोघ लीला प्रभु
Avadh Ojha Sir – अवध ओझा सर का जीवन परिचय

अपने पिता का दिया साथ (Sandeep Maheshwari)

जैसे की हमने जाना की संदीप महेश्वरी एक मिडिल क्लास परिवार से तालुक रखते थे, उनके पिता का कारोबार जिनसे घर खर्च चलता था वे एक दिन अचानक से बिलकुल ठप हो गया। जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। और उस समय संदीप महेश्वरी अपनी स्नातक (B.com) की पढ़ाई कर रहे थे घर के हालात को देखते हुए उन्हें अपनी स्नातक की पढ़ाई को फाइनल ईयर में ही छोड़ना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता का हाथ बटाने के लिए अपनी माता जी के साथ मिल कर मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) कंपनी को ज्वाइन किया, जिसमे घर में ही चीजों को बनाकर बाहर जाकर बेचना होता था। लेकिन इस कंपनी में भी उन्हे असफलता ही हाथ लगी। जिसके बाद उन्होंने हार न मानते हुए आगे बड़ने का फैसला किया।

जिसके बाद उन्होंने पीसीओ (PCO) खोला। क्योंकि उस समय मोबाइल का इस्तेमाल कम होता था। जिस वजह से लोग पीसीओ का इस्तेमाल कर के बात करते थे, शुरुवाती दिनों में संदीप जी और उनकी माता ने इसमें काफी कामयाबी पाई। लेकिन अंत में फिर असफलता हाथ लगी। मानो की ऐसे लग रहा था की उनकी किस्मत उन्हे कही और ही ले जाना चाहती थी।

शुरू किया फोटोग्राफी का कोर्स
अनेको कार्यो में असलफल होने के बाद सन् 2000 में उन्होंने फोटोग्राफी का कोर्स किया साथ ही नया कैमरा भी खरीदा। लेकिन जब उन्होंने देखा की फोटोग्राफी की नौकरी को पाने के लिए बाहर लोग इधर उधर भटक रहे हैं। जिसके बाद वह अपनी जिंदगी से थोड़े निराश हुए और उन्होंने कई कामो की शुरुवात की पर उन्हे निराशा ही मिली। उन्होंने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी भी अपने दोस्तो के बार बार कहने पर ज्वाइन की थी। और जब उसके सेमिनार में गए तो उनकी उम्र 18 वर्ष थी, जिस सेमिनार में उन्हे वहा बोला हुआ कुछ समझ नहीं आया। तब वहा 21 साल का लड़का था जिसने बोला की कभी हिम्मत मत हराना और उसके हाथ में एक पेज था जिसपे 7 करोड़ लिखा हुआ था। जब उन्होंने वह देखा तो उन्हे लगा की अगर ये 21 साल का लड़का इतने कमा सकता है तो में क्यों नहीं ? जिसके बाद उन्होंने सोचा की क्यों न इसी लड़के के साथ काम किया जाए, पर वह उस कार्य में भी असफल रहे।

Sandeep Maheshwari

दुबारा शुरू की फोटोग्राफी

जब हर तरफ से निराशा मिली तब उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए। दुबारा से फोटोग्राफी में आने का सोचा । जहा उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा क्योंकि उनका मानना था की नौकरी तो हर कोई कर रहा हैं। क्यों न कुछ सबसे हट के किया जाए। तब उन्होंने अखबार में फ्री पोर्टफोलियो का प्रचार दिया। जिसे देख लोग उनके पास आने लगे। मानो जैसे की अब जाकर किस्मत ने संदीप महेश्वरी का साथ देना शुरू किया था। जैसे–जैसे व्यापार चलने लगा आय भी आने लगी। अपनी फोटोग्राफी से संदीप माहेश्वरी ने रिकॉर्ड बनाया जिसमे उन्होंने 12 घंटे लगा कर 100 मॉडल के 10000 से अधिक फोटो खींचे। जिनकी वजह से उनका नाम लिम्का बुक (Limka Book) में दर्ज किया गया।

Sandeep Maheshwari का नाम दर्ज होने पर चर्चा में आने लगे
संदीप महेश्वरी का नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ था। जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में आने लगे और कही मॉडल कही बड़ी कंपनिया उनके पास आने लगी। आपको बता दे, की सन् 2006 में संदीप महेश्वरी ने एक अपनी साधारण छोटी ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण किया था जिसका नाम इमेजेसबाजार (Imagesbazar.com) है। जो उस समय इतनी प्रसिद्ध नही थी। पर नाम दर्ज होने के बाद आज यह ऑनलाइन वेबसाइट देश की सबसे बड़ी स्टॉक फोटोज की कम्पनी है, जिसमे आज 7000 से भी ज्यादा ग्राहक हैं।

नवाजा गया कही पुरस्कारों से
संदीप माहेश्वरी जो आज जानी मानी हस्ती है। जिन्हे आज हम मोटिवेशनल सेमिनार में बच्चो को प्रेरित करता हुआ देखते हैं। उनको जिंदगी का दौर भी काफी संघर्ष भरा था। जिसकी कामयाबी आज शोर मचा रही है। ऐसे कई कामों की वजह से इन्हें पुरस्कारों से नवाजा गया। जैसे की 2013 में क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (Creative Entrepreneur of the year ) का पुरस्कार दिया गया। वही 2014 में इन्हे (Entrepreneur India Summit) का पुरस्कार प्रदान किया गया और साथ ही साथ उन्हे ब्रिटिश हाई कमीशन (British High Commision) की तरफ से युवा उघमी का पुरस्कार भी दिया गया।

ये सच है की अगर कड़ी मेहनत और लगन से किसी कार्य को किया जाए। तो एक दिन इंसान सफलता को जरूर हासिल करता हैं। आज यह लेख जिसमे संदीप महेश्वरी का परिचय यह बताता है की जो इंसान कभी नहीं हारता वो अपनी मंजिल को जरूर हासिल करता है। आज के समय में संदीप महेश्वरी के बहुत सी फैन फॉलोइंग हैं जो उन्हे फॉलो करती है। वही उनके यूट्यूब पर मिलियन मैं फॉलोअर है जहा उनके द्वारा डाली गई वीडियो को आज के युवा बेहद प्यार देते हैं। और बहुत से जगह पर अपने फ्री में सेमिनार कर युवा को प्रेरित करते हैं।


Instagram – Click Here

Read More-

0Shares

1 thought on “Sandeep Maheshwari Biography”

  1. Pingback: Kumar Vishwas

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *