Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Khan Sir Biography

 1,386 

Khan Sir Biography

Khan Sir

आइए जानते है इनका जीवन परिचय (Khan Sir)

आज हम जिस शिक्षक की बात कर रहे। उनमें एक अनोखी पढ़ाने की कला हैं जो सबसे अलग हैं। जिसे आज हर बच्चा बेहद पसंद करता और उनसे पढ़ना चाहता हैं। जी हां आज हम खान सर (Khan Sir) की बात कर रहे है जिनका असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) है इनका जन्म सन् 1993 में गोरखपुर , उत्तर प्रदेश (Gorakhpur,Uttar Pradesh) में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। इनके पिता जो सेना में थे लेकिन अब रिटायर हो चुके है वही उनकी माता जो एक गृहणी है। साथ ही साथ इनके भाई जो आर्मी में कमांडो है।

आपको बता दे, की खान सर के असली नाम पर भी विवाद चल रहा है एक वायरल हुई वीडियो के कारण खान सर के असली नाम पर भी बेहद प्रश्न उठे, जिस कारण उन्होंने एक वीडियो में विवाद खत्म हो जाने के बाद अपने नाम को बताने के बारे में कहा है।

कहा से पूर्ण की अपनी शिक्षा
खान सर (Khan Sir) जो बचपन से ही पढ़ने में काफी रुचि रखते थे वह साथ ही साथ अपनी कक्षा के एवरेज विद्यार्थी थे। तो वही उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar pradesh) से की। खान सर अपनी स्कूली पढ़ाई में काफी अच्छे अंकों से पास हुए थे। इन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh ) से विज्ञान में स्नातक (BSC) की डिग्री को हासिल किया और मास्टर (MSC) की भी डिग्री को हासिल किया।

आर्मी में था जाने का सपना (Khan Sir)

जैसे की हमने आपको बताया की खान सर का परिवार जो सेना में था वह देश की सेवा करता था। घर के इस माहौल के कारण खान सर के मन में भी अपने पिता और भाई को देख कर देश की सेवा करने की जागरूकता उत्पन हुई। जिसके चलते उन्होंने एनडीए (NDA) की तैयारी शुरू की। क्योंकि वह बचपन से ही चाहते थे की वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे। जिसके बाद उन्होंने लिखित परीक्षा को तो पास किया, लेकिन किसी कारण से उनका फिजिकल क्लियर न होंकर उनका सिलेक्शन नही हो पाया। जिस कारण वह काफी निराश हुए, लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए किसी और तरीके से देश की सेवा करने के बारे में सोचा।

बच्चो को शिक्षा के लिए रूख किया पटना की और
जब खान सर (Khan Sir) का सपना टूट गया तो उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए। अपनी जिंदगी के नए सफर की और चल पड़े। अक्सर वो बचपन में अपने नानी के घर बिहार जाते थे लेकिन जैसे जैसे उन्हे समझ आने लगी तो उन्होंने देखा की बिहार, पटना में बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान नही हो रही। जिस वजह से पढ़ने लिखने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित हैं जिसके बाद उन्होंने अपना लक्ष्य ढूंढा, क्योंकि वो कुछ ऐसा करना चाहते थे जो समाज के लिए एक मिसाल हो। इसके बाद वे उत्तराखंड से बिहार पटना चले गए, जहा उन्हे बड़ी ही मुश्किल से एक कमरा किराए पर मिला। वह चाहते थे की वहा के बच्चे कम पैसे मैं अच्छी शिक्षा ले। जिसके बाद उन्होंने पटना में वहा के लोगो के साथ कोचिंग सेंटर खोला, लेकिन पार्टनरशिप में आए लोगो ने उन्हे धोका दे कर कोचिंग सेंटर से निकाल कर उसपे कब्जा कर लिया। जिसके बाद भी वह हिम्मत ना हारते हुए, पुराने छात्राओं की सहयता से किसी और जगह पर कोचिंग की शुरुवात करने की सोची

शुरुवात हुई खान जीएस रिसर्च सेंटर की। (GS Research Center)

कई मुश्किलों का सामना कर खान सर ने कभी भी अपने कदमों को पीछे की और नही किया। क्योंकि उनकी लगन जो शिक्षा के प्रति बेहद सच्ची थी। जिसके बाद उन्होंने दुबारा से कोचिंग सेंटर की शुरुवात की। जिसका नाम उन्होंने जीएस रिसर्च सेंटर (GS Research Center) रखा । जहा उन्होंने कई बच्चो को बहुत ही कम पैसों में शिक्षा दी। क्योंकि उनका मानना था की पैसों से ज्यादा बच्चे का भविष्य महत्वपूर्ण हैं। ऐसे ही जब सेंटर की शुरुवात हुई तो वहा 6–7 बच्चे ही आना शुरू हुए। लेकिन जैसे–जैसे वक्त बीतता गया। उनके सेंटर पर बच्चो की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। आज वर्तमान में खान सर के एक बैच में 2000 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ने आते हैं।

खान सर (Khan Sir) का कोचिंग सेंटर जो बेहद अच्छे तरह से चलने लगा, लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जहा पूरा देश उस बीमारी से लड़ रहा था जी हां 2020 में जब कोरोना ने भारत में दस्तक दी थी। तब सब स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद खान सर ने अपनी ऑफलाइन क्लासेज को ऑनलाइन में तब्दील कर बच्चो की शिक्षा पे कोई प्रभाव नहीं आने दिया।

यूट्यूब पे देख सकते है इनकी स्टडी वीडियो।

खान सर (Khan Sir) का यूट्यूब पे भी चैनल है जहा मिलियन में बच्चे इनको फॉलो करते हैं और इनके द्वारा डाली गई वीडियो से अपने प्रश्नों के उत्तर पाते हैं। खान सर आज काफी चर्चित शिक्षक हैं, शिक्षा जो आज के समय में एक व्यापार बन चुका हैं जहा आज हमे ऐसे अध्यापकों की आवश्यकता है जिनके लिए बच्चो का भविष्य पैसों से ज्यादा महत्वपूर्ण हो और आज के समय में खान सर जो चाहते है की देश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। जिसके चलते आज वह अपने कोचिंग सेंटर पे कम फीस में बच्चो को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।

Instagram – Click Here

Arjun Tendulkar Biography

Read More-

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *