Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Kapil Sharma The King of Comedy

 1,530 

Kapil Sharma (जीवन परिचय)

हास्य कलाकार जो अपनी कला से लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं । हमने बहुत से ऐसे हास्य कलाकारों को देखा हैं। जो अक्सर अपने दर्द को छुपा कर लोगो तक हँसी पहुंचाते हैं। ऐसे ही एक कलाकार जिसको हम हर रोज सोनी टीवी पर देख कर अपने गम को भूल जाते हैं। जिसने आज करोड़ों लोगो के बीच अपनी अलग पहचान बना कर लोगो के दिल को छू रखा हैं।

Kapil Sharma

आज हम जिस हास्य कलाकार की बात कर रहें है उनका नाम कपिल है। जिसने आज अपनी एक ऐसी पहचाना बना रखी है की आज उन्हे बच्चा बच्चा जनता हैं। इनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब, अमृतसर (Punjab, Amritsar) में हुआ था। कपिल काफी साधारण परिवार से तालुक रखते थे। इनके पिता जितेंद्र कुमार शर्मा (Jitender Kumar Sharma)। जो पेशे से पंजाब में हेड कांस्टेबल पुलिस का कार्य करते थे। इनके पिता को 2004 में कैंसर की बीमारी के कारण इनकी मौत हो गई थी।

यह खबर कपिल के लिए उनको काफी जांझोर के रखने वाली थी क्योंकि इनके घर की कमाई का जरिया उनके पिता जी ही थे। जिसके बाद उनके घर की स्थिति थोड़ी खराब हो गई थी। इनकी माता जानकी शर्मा (Janki Sharma) जो पेशे से गृहणी है। इनके भाई अशोक शर्मा (Ashok Sharma)। जो पेशे से हेड कांस्टेबल है। इनकी एक बहन है। कपिल शर्मा वर्तमान में अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी माता को देते है। वर्तमान में कपिल शर्मा शादी शुदा है उनकी पत्नी का नाम गिन्नी शर्मा (Ginni Sharma ) है और कपिल शर्मा के दो बच्चे भी है।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शिक्षा

कपिल (Kapil Sharma) ने अपने बचपन में काफी संघर्ष कर अपनी कामयाबी को हासिल किया। इनकी स्कूली शिक्षा इन्होंने पंजाब, अमृतसर श्री राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूर्ण की। आपको बता दे की, इन्होंने अपनी स्कूल के साथ साथ अपने घर की स्थिति को संभालने के लिए पीसीओ पर काम किया। जिसके बाद इन्होंने कपड़े की मिल पर भी काम किया। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद अपने स्नातक की पढ़ाई हिंदी कॉलेज अमृतसर से पूर्ण की। कपिल शर्मा जो बचपन में गायक बनना चाहते थे लेकिन उनकी जिंदगी ने उन्हे एक ऐसा पद दिया। जिसे आज वह लोगो के जीवन में उनके दुखो को दूर कर मुस्कान पहुंचाते हैं।

Kapil Sharma Singing

Kapil Sharma ने अपने कैरियर की शुरुवात कैसे की

कपिल का गायक बनने का सपना था। जिसके चलते उन्होंने अपने कॉलेज में गायन प्रतियोगिता में भी भाग लिया करते थे। लेकिन उनकी उड़ान कुछ ऊंची थी जिस कारण उन्होंने अमृतसर से मुंबई में जाकर अपने कैरियर की शुरुवात शुरू की। कपिल शर्मा में गायक के साथ एक्टिंग का भी बेहद अच्छा टैलेंट था। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह किसी इंस्टीट्यूट से कोर्स नही कर पाए।

लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अपने टैलेंट से उनको शुरुवाती दौर में एक ऐसा कॉमेडी शो करने का मौका मिला । जिससे उनकी प्रसिद्धि काफी होने लगी। उस रियलिटी शो का नाम था द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (“The Great indian laughter challenge”) इस शो के बाद कपिल ने लोगो का दिल जीत लिया था इस रियलिटी शो में कपिल ने 10 लाख का इनाम जीता।

इस शो के बाद कपिल ने अपनी जिंदगी में पीछे मुड़ कर नहीं देखा । जिसके बाद इन्होंने अपनी हास्य कला को कॉमेडी सर्कस में दिखाया। जहाँ फिर से इन्होंने लोगो का दिल जीत कर कॉमेडी सर्कस के 6 सीजन को जीत कर अपना नाम बरकार रखा। धीरे–धीरे कपिल शर्मा अपनी कामयाबी से अपने नाम को प्रसिद्ध करे जा रहे थे। इसके बाद कपिल शर्मा ने एक और रियलिटी शो में मनीष पॉल के साथ काम किया।

Kapil Sharma

कॉमेडी नाइट विथ कपिल का सफर (Comedy Night With Kapil)

कपिल की कामयाबी अब काफी शोर मचा रहीं थी। जिसके बाद 2013 में कपिल शर्मा ने कलर्स टीवी पर कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के शो में अपना जलवा बिखेरा। जहा लोगो के लिए यह शो काफी शौकीन बन गया था जहाँ बूढ़ा, और जवान सभी कपिल शर्मा के शो का वेट करते थे। क्योंकि इस शो में बहुत से सेलिब्रिटी आकार कपिल शर्मा के साथ जुगलबंदी कर लोगो के दिल को बहलाते थे और लोगो को यह सब देखना बहुत पसंद आने लगा। लेकिन, किसी वर्ष कलर्स टीवी पर इस शो का लास्ट एपिसोड दिखाया गया। जो लोगो के लिए काफी निराशाजनक रहा । लेकिन कपिल ने हर ना मानते हुए अपने नई रियलिटी शो की शुरुवात की।

Kapil Sharma

कपिल शर्मा का नया सफर “द कपिल शर्मा शो” (“The kapil sharma show”)

कपिल का कलर्स टीवी से शो बंद होने के कारण लोगो में काफी निराशा आ गई थी। जिसके बाद कलर्स टीवी के बाद सोनी टीवी पर कपिल शर्मा का नया शो लॉन्च किया गया। जिसका नाम था द कपिल शर्मा शो (“The kapil sharma show”)। इस शो को भी दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिला। यह शो जो अभी तक बरकार हैं। इसे लोगो से इतना प्यार मिल रहा हैं। की आज कपिल इतनी ऊंचाई तक पहुंच चुके है। इस शो में सेलिब्रिटी आकार अपने फिल्मों को प्रमोट करते हैं। और कपिल शर्मा साथ अपनी कॉमेडी से लोगो को हंसाते हैं। कपिल शर्मा के साथ इस शो में बहुत से किरदार हैं। जो कॉमेडी कर उनका साथ देते हैं।

अपनी कामयाबी के बाद बहुत से शो में दिखे कपिल शर्मा।

आज कपिल की कामयाबी शिखर तक पहुंच चुकी है। जिसके बाद उन्होंने बहुत से शो में खुद का रंग जमाया । जैसे की वह 60th फिल्म अवॉर्ड में करण जोहर साथ होस्ट करते हुए दिखाई दिए। वही करण जोहर के साथ काफी विथ करण पर अपनी किस्से शेयर करते हुए दिखाई दिए। साथ ही कपिल अब कई बड़े अवार्ड शो को भी होस्ट करते हुए नजर आते है।

फिल्मों में भी अजमाया अपना हुनर

कपिल जो काफी टीवी शो और अपने रियलिटी शो में नजर आते है। इसके साथ साथ इन्होंने अपना कैरियर को फिल्म इंडस्ट्री में भी अजमाया। जहा इन्होंने 25 दिसंबर 2015 में अपनी फिल्म की शुरुवात की। इनकी पहली फिल्म “किस किस को मैं प्यार करू ” से अपना फिल्मी कैरियर शुरुवात की । इस फिल्म में कपिल लीड रोल करते हुए दिखाई दिए। यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस पर निर्धारित थी। इसके बाद कपिल शर्मा फिर से अपनी एक फिल्म 1 दिसंबर 2017 में फिरंगी मूवी में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाते हुए नजर आए।

हर इंसान अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष का सामना करता हैं। लेकिन कामयाबी वही हासिल करता हैं जिस इंसान की मेहनत और लगन में दम हैं। ऐसी ही कपिल जिनका टैलेंट आज उन्हे ऐसे मुकाम तक ले आया। जहा आज उनके कॉमेडी के चर्चे सुनाई देते है।

10 Interesting Fact About Kapil Sharma
  1. कपिल शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं, जो 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे थे।
  2. फ़ेम पाने से पहले, कपिल अपने मूल निवास स्थान अमृतसर में एक थियेटर कलाकार के रूप में काम करते थे।
  3. उन्होंने 2013 में कलर्स टीवी पर प्रदर्शित होने वाले उनके हास्य शो “कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल” के साथ मशहूरी हासिल की।
  4. कपिल शर्मा अपनी तेज़ समझ और अपने हास्यपूर्ण मजेदार जोक्स से अपने दर्शकों को मनोरंजित करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
  5. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिसमें भारतीय टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर-कॉमेडियन और सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर एवॉर्ड इंटरटेनमेंट श्रेणी में शामिल हैं।
  6. 2016 में, कपिल शर्मा ने अपनी बॉलीवुड एंट्री “किस किसको प्यार करूं” के साथ की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर एक वाणिज्यिक सफलता थी।
  7. 2018 में, कपिल ने अपना नया शो “द कपिल शर्मा शो” शुरू किया, जो भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले टेलीविजन शो में से एक बन गया।
  8. कपिल ने कई टेलीविजन अवॉर्ड शो की मेजबानी की है, जिसमें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स और ज़ी सिने अवॉर्ड्स शामिल हैं।
  9. उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम “के 9 प्रोडक्शंस” है, जिसके तहत उन्होंने कई टेलीविजन शो और फिल्में निर्माण की हैं।
  10. कपिल ने गिन्नी से शादी की , और उनके पास एक बेटी अनायरा शर्मा है।

1.ELON MUSK का जीवन परिचय

2.Sunder Pichai जीवन परिचय (CEO of Google)

3.Kumar Vishwas Biography in Hindi

Read More-

1Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *