Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

मानव जीवन का महत्व ! Importance of Human Life – Moral Story

 255 

एक व्यक्ति नदी के किनारे पहुँचा आत्महत्या करने। पास ही सन्त की कुटिया थी। सन्त सब देख रहे थे। वह कूदने ही वाला था कि सन्त ने आवाज लगाई। “ठहर”। उसने कहा रोको मत। मुझे मरना ही है। जिन्दगी बेकार है। यहाँ कुछ भी नहीं है। परमात्मा भी मुझसे रूठ गया है सबको निहाल कर दिया है मेरे पास कुछ भी नहीं है। सन्त ने कहा-आज रात ठहर जा। चाहे तो कल मर जाना।” सन्त की बात मानकर वह रात भर ठहर गया। प्रातः सन्त उस व्यक्ति को लेकर राजमहल पहुँचे। सारा वृत्तांत सुनाया। फिर उसे आकर कान में बताया कि राजा साहब को तुम्हारी आँखों की जरूरत है। एक लाख रुपया दे रहे हैं। एक आँख का। दोनों दे दोगे तो दो लाख देने को तैयार हैं। उसने कहा मैं आँखें बेच दूँ फिर देखूँगा काहे से। सन्त फिर राजा के पास गया। थोड़ी देर में लौट कर आया और बोला “यदि कान भी देते हो तो चार लाख रुपया देने को तैयार हैं। और नाक देनी हो तो पाँच लाख। उसने कहा “क्या मतलब” “मैं आँख कान नाक बेच दूँ। उसने कहा “सम्राट हाथ पैर तक भी खरीदने को तैयार है”। तू चाहे तो सबका सौदा तय कर ले दस लाख देंगे। अब तो वह चकराया कि मात्र शरीर की इतनी कीमत। सन्त ने कहा-तूने कभी अकल पसार कर सोचा कि सुरदुर्लभ तन जा तुझे मिला क्या इस प्रकार बेअकली से बुरी तरह नष्ट करने के लिए मिला था। लाखों करोड़ों लोग तुझसे भी गई बीती स्थिति में होंगे”। मनुष्य की समझ में आ गया मानव जीवन का महत्व। उसने आत्महत्या का इरादा छोड़ा व पुरुषार्थ में जुट पड़ा।

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *