आज कल काफी चर्चा में डॉ रेणु राज, जो आज कल आईएएस (IAS) बन काफी सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं। अपने मेडिकल कैरियर को बड़ावा देते हुए। डॉ रेणु राज ने आईएएस जैसी परीक्षा में भी अपना योगदान देते हुए सफलता को हासिल किया। तो आइए जानते हैं। डॉ रेणु राज के जीवन और उनके द्वारा पाई गई सफलता के बारे में।
Table of Contents

कौन है IAS Renu Raj
आईएएस डॉ रेणु राज (IAS Doctor Renu Raj) जिनका जन्म 11 जनवरी 1987 में केरल (Kerala) में हुआ था। जो एक सामान्य परिवार से तालुक रखती है ,रेणु राज को बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि थी। जिस कारण उन्होंने पढ़ाई को अपनी जिंदगी में बेहद अनमोल बना के रखा। जो उन्हे एक ऊंची सफलता तक लेकर आया । डॉ रेणु राज के पिता, जो पेशे से एक कंडक्टर (Conductor) है। और उनकी माता घर गृहणी ( house wife) है।
कहा से प्राप्त की शिक्षा
डॉ रेणु राज जिन्होंने अपनी शिक्षा को काफी प्रेम दिया और अपनी सफलता को हासिल किया। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 10th और 12 केरला के उच्च स्कूल सेट टेरेसा हायर स्कूल (Set Teresa Higher School) से प्राप्त की थी। जिसके बाद उन्होंने एमबीबीएस (MBBS) के लिए सरकारी कॉलेज में दाखिला लिया। अपको बता दे की रेणु राज के पति और उनकी बहने मेडिकल क्षेत्र से तालुक रखते है । लेकिन रेणु राज मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करते करते हमेशा आईएएस परीक्षा की तैयारी के बारे में सोचती थी। क्योंकि उनका सपना था की वे एक बार आईएएस जैसी उच्च परीक्षा जरूर दे।
एक ही प्रयास में क्लियर किया आईएएस का एग्जाम
हम सब ने अक्सर कई बच्चो को आईएएस की परीक्षा देते हुए देखा है। लेकिन इस परीक्षा को कोई कोई बच्चा ही पास कर पता हैं। क्य्योंकी यह भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। जिसे पास करने के लिए बड़े बड़े कोचिंग सेंटर में दाखिला लेकर इस परीक्षा की तैयारी करनी होती है। लेकिन, रेणु राज द्वारा देखा गया आईएएस बनने का सपना और उनके द्वारा किया गया दृढ़ संकल्प, उन्हे अपनी लक्ष्य की और ले गया। जिसके बाद उन्होंने आईएएस की परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर दिखाया और एक मिसाल कायम की ।
किस तरह की तैयारी
डॉ रेणु राज जो आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बनी है । जिनके कदमों पर चल कर हर बच्चा अपने आईएएस की परीक्षा को पास कर के सफलता को हासिल कर सकता हैं। रेणु राज का कहना है। की उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी यूट्यूब पर विडियोज देख कर की और कड़ी मेहनत से नोट्स बना कर शुरू की। जिसमे उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी एक साथ ही पूरी की। क्योंकि प्रीलिम्स की परीक्षा के 15 दिन बाद ही मेंस की परीक्षा होती है। जिस कारण उन्होंने दोनो तैयारी एक साथ की। और साथ ही उन्होंने कक्षा 7वी 8वी 9वी 10वी 11वी 12वी की एनसीईआरटी की बुक्स को पढ़ा।
आईएएस डॉ रेणु राज की वर्तमान पोस्टिंग
अपने सपने को साकार करने के बाद उन्होंने अपना पद हासिल किया। जिसमे वह 12 जून 2015 में त्रिशूर, केरल की सब कलेक्टर (Sub collector) के रूप में निखर के आई। जिसके बाद अब उनकी पोस्टिंग वर्तमान में केरल, वायनाड में जिलाधिकारी रूप में हुई।

पहले पति से लिया तलाक और अब दुबारा की शादी
डॉ रेणु राज जिनका सफर उनके कैरियर में तो काफी अच्छा रहा, उन्हे हर कदम पे सफलता को हासिल किया। लेकिन उनके जीवन में उन्हे कही चीज़ों का सामना करना पड़ा। उन्हे अपनी पहली शादी में तलाक का सामना करना पड़ा। जिसकी कोई भी खबर सोशल मीडिया पर नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अब 2020 में अपनी दूसरी शादी की घोषणा के बाद अपने प्रेमी संग शादी रचाई और उनके साथ प्रेम बंधन में बंध गई।
Instagram- Click Here
Read More – क्लिक करे
ये भी पढ़े –
2. 12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) का इतिहास: पवित्र स्थलों की रोचक यात्रा
3. Amogh Lila Prabhu – अमोघ लीला प्रभु
4. Iskon Temple – इस्कॉन मंदिर का उद्देश्य
6.Golden Temple – स्वर्ण मंदिर का इतिहास
7.Vaishno Devi – वैष्णो देवी माता मंदिर का इतिहास
8.Jagannath Temple – जगन्नाथ मंदिर का इतिहास
9.Badrinath Temple – बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास
10.Konark Sun Temple – कोणार्क सूर्य मंदिर