Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

आसानी से आदते बदलो | How to Change Bad Habits ? – Hindi

Loading

गलत आदतों से छुटकारा पाना बहुत मुश्क़िल काम होता है।चाहे सिगरेट छोड़ना हो, सोशल मीडिया की लत से बाहर आना हो या जंक फूड खाने की दीवानगी से छुटकारा पाना ।किसी भी आदत को छोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं होता।

आदत दिमाग की उपज होती है।

आदत हमारे दिमाग़ की उपज होती है, इसलिए इससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्क़िल होता है। इसके लिए हमें अपने दिमाग़ के साथ जद्दोज़ेहद करनी पड़ती है। यह कहना ग़लत न होगा कि आदत बनाना आसान होता है, लेकिन उसे बदलना बेहद कठिन। इसलिए अपनी आदत को बदलने की बजाय बेहतर होगा कि कोई नई मगर अच्छी आदत डाले। ताकि पुरानी आदत की ओर से ध्यान हट जाए । आज हम आपको कहानी के माध्यम से बताएंगे की बुरी आदतों को कैसे बदला जाए ।

कहानी इस प्रकार है ।

एक बार की बात है एक पिता अपने पुत्र की आदतों से बहुत परेशान था। उसे समझाया करते थे कि बेटा तुम्हारी आदत से मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम बड़े हो गए हो प्लीज अपनी आदत को सुधार लो,लेकिन बेटा हमेशा बोलता गया अभी तो मैं छोटा हूं
जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं इस आदत को सुधार लूंगा। लेकिन, तभी गांव में एक विख्यात महात्मा आए हुए थे। इस परेशान पिता को उनकी ख्याति के बारे में पता चला तो वे उनके चरणों में चले गए। महात्मा ने कहा कि आप मुझे कल शाम को बगीचे में मिलो और साथ में अपने पुत्र को भी लेकर के आओ उसने ऐसा ही किया। जब शाम को बगीचे में पुत्र के साथ पिता भी आए तो, पुत्र ने महात्मा जी को नमन किया और महात्मा जी ने कहा आओ बालक मेरे साथ चलो। चलते चलते एक छोटा सा पौधा महात्मा जी को दिखाई दिया। उन्होंने बालक से कहा कि बालक तुम इस पौधे को उखाड़ सकते हो बच्चे ने कहा बिल्कुल।
इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बालक ने फटाफट पौधे को उखाड़ दिया महात्मा जी आगे बढ़े
अबकी बार पौधा थोड़ा बड़ा था। लेकिन महात्मा जी ने कहा क्या तुम इस पौधे को भी उखाड़ सकते हो? बच्चे के अंदर जोश था बिल्कुल मैं इसको उखाड़ सकता हूं थोड़ी मेहनत उसको लगी। लेकिन अंततः पौधा उखाड़ दिया। अब महात्मा जी ने उसको एक गुड़हल का पेड़ दिखाया और कहा कि इसे उखाड़ कर दिखाओ। तब मैं मान लूंगा कि वाकई में तुममे बहुत ताकत है। बच्चा कोशिश करने लगा
तने को बार-बार हिलाने लगा लेकिन बार-बार विफल हो रहा था। उसने कोशिश की लेकिन अंतत असफलता उसके हाथ लगी। महात्मा जी ने कहा कि कुछ आपके समझ में आया?
बच्चा बोला नहीं। महात्मा ने कहा ठीक ऐसा ही हमारी आदतों के साथ है। अगर शुरू में हम आदतों को तोड़ना चाहे। ठीक पौधों की तरह तोड़ सकते हैं। क्यों की शुरू में आदतें इतनी मजबूत नहीं होती है।
लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है और हम आदतों को नहीं बदलते हैं। आदतें इस विशाल वृक्ष की ताकत के बराबर मजबूत हो जाती है और अंततः उनको बदलना बहुत ही मुश्किल काम है। हालांकि नामुमकिन नहीं है लेकिन बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन कुल मिलाकर आप अपनी आदतों को बदलना चाहते हो तो शुरुआत में ही सतर्क रहें। इससे मेहनत भी कम लगेगी और आप अपनी आदतों पर लगाम भी लगा पाएंगे। चाहे किसी भी प्रकार की आदत को आप बदलना चाहे बस शुरू में आप सतर्क रहें।

इस तरह इस कहानी से हमें यह सिख मिलती है कि हम अगर चाहे तो अपनी बुरी आदतों को हमेशा के लिए छोड़ सकते है बस हमें कोशिश करने की आवश्यकता है।

 

 

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *