1,649
Gaur Gopal Das

आज के दौर में हर कोई सुख शांति की जिंदगी जीना पसंद करता हैं। हर कोई चाहता है की हमारे पास ढेरो पैसा हो व अच्छी जिंदगी हो। क्युकी कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं जो ऐसे सुख और ऐशो आराम की जिंदगी को छोड़ कर सन्यास की जिंदगी जीना पसंद करे।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताएंगे । जिसने जिंदगी की मोह माया को छोड़ एक ऐसा जीवन चुना, जो एक आम इंसान के लिए बेहद मुश्किल हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति आज के समय में किसी के बारे में ना सोच कर सिर्फ अपना ही भला करना चाहता हैं। लेकिन इस व्यक्ति ने समाज की सेवा वे लोगो की भलाई में खुद के जीवन को समर्पण कर दिया।
कौन है वो व्यक्ति ?
जी, हां आज हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं उनको आज हम प्रभु गौर गोपाल दास ( Prabhu Gaur Gopal das) जी के नाम से जानते है। इनका जन्म 24 दिसंबर 1973 में, महाराष्ट्र (Maharastra, Pune ) के पुणे शहर में हुआ। इनके पिता जो की एक सरकारी कर्मचारी थी वे इनकी माता हाउसवाइफ थी। घर में एक पुत्र होने के कारण गोपाल दास जी सदैव अपने माता पिता के बेहद लाडले रहे है। बचपन से ही गोपाल दास जी को लोगो के जीवन में सकारात्मक कार्य करना बेहद पसंद था। क्युकी वो बचपन से ही सकारात्मक रहना बेहद पसंद करते थे।
पढ़ाई में थी काफी रुचि
गोपाल दास जी बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। उनको पढ़ने लिखने का बेहद शौक था। जिसके चलते आज उन्होंने कही सारी मोटिवेशनल किताबे व पंक्तियां लिखी हुई है। जिसे आज की युवा पीढ़ी बेहद पसंद करती हैं। गोपाल दास जी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेट जूड, हाई स्कूल पुणे से की। जिसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा कुसरो वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पुणे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर का डिप्लोमा हासिल कर पूर्ण की। गोपाल दास जी (Gaur Gopal Das) जो अपनी कक्षा के काफी शरारती बालक रहे है।
हर कोई चाहता हैं। की वह अच्छा पढ़ लिख कर एक अच्छी खासी नौकरी हासिल करे। गुरु गोपाल दास जी (Gaur Gopal Das) ने भी अपनी स्नातक डिप्लोमा के फाइनल ईयर में एक अच्छी खासी नौकरी को Hewlett-Packard (HP) हासिल किया। जहा उन्हे इंजीनियर के पद पे कार्य करना था।
नही लगा नौकरी में मन (Gaur Gopal Das)
जैसे की हमने आपको बताया। की गोपाल दास जी (Gaur Gopal Das) बचपन से समाज को जागरूक करना चाहते थे व चाहते थे की वे ऐसा कोई कार्य करे जो समाज में सकारात्मक ला सके। ठीक इसी सोच के चलते गोपाल दास जी ने एक वर्ष अपनी नौकरी में रहते हुए वैसा जीवन जीना पसंद नहीं किया। क्युकी उनका कहना था की नौकरी में उन्हे वह संतुष्टि नहीं मिल रही जो वो चाहते थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ वो ज्ञान प्राप्त किया जो वह करना चाहते थे जैसे की कृष्ण भक्ति, श्री मत भागवत गीता, व जीवन के अद्भुत रहस्यों को जाना |
माता–पिता हुए थे नाराज
हर माता–पिता चाहते हैं। की उनका बच्चा एक ऐसी जिंदगी जीए जो बेहद ही आराम भरी हो। तो ऐसे में गोपाल दास जी (Gaur Gopal Das) का एक सन्यासी जीवन चुनना। उनके माता –पिता को थोड़ा निराशापूर्ण था , क्योकि गोपाल दास जी एक साधारण और सकारात्मक जिंदगी जीने में यकीन करते थे। जिसके चलते उन्होंने वो रास्ता चुना जो समाज में सकारात्मकता ला सके , लेकिन समय के साथ साथ उनके माता–पिता ने उन्हें समझा और उनसे खुश भी हुए।
1. Acharya Prashant Biography
2.Jaya Kishori Biography
3.Pravin Tambe Biography In Hindi

क्या है गोपाल दास जी (Gaur Gopal Das) का उद्देश्य?
गोपाल दास जी, जो आज हर सोशल मीडिया में चर्चा में हैं जिनकी वीडियो देखना हर किसी को अच्छा लगता हैं। क्युकी वह अपने विचारो को बेहद अच्छे तरीके से प्रकट करते है जिसे लोग बेहद पसंद भी करते हैं। जैसे की हमने आपको बताया कि गोपाल दास जी एक ऐसी जिंदगी जीने में यकीन रखते है जो बहुत साधारण और सकारात्मक हो। क्युकी गोपाल दास जी का कहना है, की हर व्यक्ति को ऐसी आराम की जिंदगी छोड़ सन्यासी जिंदगी को अपने जीवन का सत्य बनाना चाहिए। इसी के चलते गोपाल दास जी आज की पीढ़ी को मोटीवेट करते हैं। व स्कूल कॉलेज में उन्हे बुलाया जाता है। जहा वह बच्चो के मन के विचार जानकर उन्हे सही राह दिखाते हैं।
आध्यात्मिक जीवन को देते है बढ़ावा
गोपाल दास जी की स्पीच को लोग बेहद प्यार देते हैं। गोपाल दास जी ने अपना सांसारिक मोह छोड़ कर एक आध्यात्मिक जीवन को बेहतर समझा। क्युकी उनका कहना है की जब वह नौकरी कर रहें थे तो उन्हे वहा इतनी संतुष्टि नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने कही ऐसी सकारात्मक काम किया जहा उन्हे संतुष्टि मिली। जिसके चलते उन्हें आध्यात्मिक क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए 2016 में उन्हे इंटरनेशनल सुपर नेचुरल अवार्ड (International super natural award) से नवाजा गया।
आज के समय में गोपाल दास जी ने एक ऐसी पहचान बना ली। जहां लोग उनके द्वारा बोली गई स्पीच और पंक्तियों को काफी पसंद करते हैं। आपको बता दे, की आज गोपाल दास जी के यूट्यूब पे चैनल है जिसे 3 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जिसमे वह अपने मोटिवेशनल वीडियो डाल कर लोगो को प्रेरित करते है। क्युकी आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान को कोई न कोई ऐसा व्यक्ति जरूर चाहिए, जो उन्हे सही राह दिखाए।
प्रेरणा
आज के समय में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो, एक अच्छी जिंदगी छोड़ समाज में जागरूकता के कार्य का काम करेगा। लेकिन गोपाल दास जी आज ऐसा काम कर के हर युवा पीढ़ी को समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके चलते वह कही ऐसी स्पीच देते है। जो लोगो को मोटिवेट कर उनके जीवन का उधेश्य बताती हैं।
Instagram – Click Here
Read More-