Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

“Bharti Singh: The Journey of India’s Beloved Comedian and Television Personality”

Loading

From Small Town to Stardom: Bharti Singh’s Inspiring Biography

भारत में बहुत से ऐसे युवा हैं। जिनमे अलग अलग तरह के टैलेंट हमे देखे है , जिसकी वजह से वह अपने जीवन में नाम और प्रसिद्धि हासिल करते हैं। आज हम एक ऐसे टैलेंट की बात कर रहे हैं। जिसका पद निभाना काफी मुश्किल हैं। जी हा हास्य कलाकार जो अपने दुख दर्द को छुपा कर लोगो चेहरे तक मुस्कान पहुचाते है । हमने अपने भारत में बहुत से हास्य कलाकारों को सुना और उनको टीवी पर देखा है । लेकिन आज हम एक ऐसे हास्य कलाकार की बात करेंगे, जिसने अपने जीवन के संघर्ष की लड़ाई खुद लड़ी और आज इस मुकाम और प्रसिद्धि को हासिल किया।

Bharti Singh
YearEvent
1984Bharti Singh was born on July 3rd in Amritsar, Punjab, India
2008She participated in the comedy reality show “The Great Indian Laughter Challenge”
2009Bharti Singh appeared in the TV show “Comedy Circus 3 Ka Tadka”
2010She won the “Best Comedian” award at the Indian Television Academy Awards
2011Bharti Singh became a contestant on the dance reality show “Jhalak Dikhhla Jaa 4”
2012She appeared in the comedy show “Comedy Circus Ke Ajoobe”
2013Bharti Singh hosted the TV show “India’s Got Talent”
2014She acted in the Bollywood film “Ek Villain”
2015Bharti Singh hosted the TV show “Comedy Nights Bachao”
2017She got married to writer Haarsh Limbachiyaa
2018Bharti Singh participated in the reality show “Khatron Ke Khiladi 9”
2019She appeared as a judge on the TV show “The Kapil Sharma Show”
2020Bharti Singh and her husband were arrested for possession of drugs, but were later released on bail
2021She appeared in the TV show “Dance Deewane 3” as a guest judge

Bharti Singh जीवन परिचय

आज हम जिस हास्य कलाकार की बात कर रहे है उनका नाम भारती सिंह (Bharti Singh) है। जिसको आपने टीवी पर कई रियलिटी शो में अपनी कॉमेडी से लोगो को हंसाते हुए देखा होगा। इनका जन्म 3 जुलाई 1984 में पंजाब के अमृतसर (Punjab, Amritsar) में हुआ। इन्होंने अपने बचपन से ही संघर्षो का सामना किया हैं। क्योंकि जब भारती सिंह 2 वर्ष की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।

इनकी माता कमला सिंह (Kamla Singh) जो एक गृहणी है। भारती सिंह के पिता की मृत्यु के बाद पूरे घर का बोझ उनकी माता पे आ गया था। जिसके बाद उन्होंने भारती के साथ अपने दो और बच्चो का पालन पोषण अकेले ही किया। आपको बता दे की, भारती सिंह की एक बहन है पिंकी सिंह (Pinky Singh) जो उनसे बड़ी है व एक भाई भी है। इन सबकी जिम्मेदारी उनकी मां कमला ने अकेली ही उठाई थी। जिस कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई थी।

पूरी की अपनी पढाई

भारती सिंह (Bharti Singh) को अपने बचपन के दौरान तीरंदाजी और शूटिंग का काफी शौक था। जिसके चलते उन्होंने कही स्वर्ण पदक को अपने नाम हासिल किया। लेकिन घर की स्थिति सही न होने के कारण उन्होंने एक्टिंग का रास्ता चुना। उनकी स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल अमृतसर से पूरी कर रखी है। जिसके बाद उन्होंने अपना दाखिला पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Punjab Technical University) से इतिहास में अपनी स्नातक आर्ट्स (Arts) में पूरी की। उन्होंने स्नातक के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की भी डिग्री हासिल कर रखी है।

Bharti Singh

कैरियर की शुरुवात

भारती सिंह (Bharti Singh) के पिता के जाने के बाद उनका पालन पोषण अकेले उनकी माता ने किया। जिसके बाद उनको आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। भारती ने अपने घर की स्थिति को संभालने के लिए अपने कैरियर की शुरुवात एक्टिंग से शुरू की। आज उसी एक्टिंग के बदौलत भारती सिंह काफी ऊंचाई पर पहुंच चुकी है।

उनका शुरुवाती सफर उन्होंने 2008 में “स्टैंड अप कॉमेडी” (Stand Up Comedy) “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ” (The Great Indian laughter Challenge) रियलिटी शो टीवी में हिस्सा ले कर अपने कैरियर की शुरुवात की। जिसमे उन्होंने रनर अप का पद जीता। शुरुवाती दौर में भारती सिंह का कैरियर काफी संघर्ष भरा था। लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी और हमेशा खुद में कुछ नया लाने की कोशिश की।

उसके बाद परेश गणात्र और शरद केलकर के साथ 4 अलग–अलग सीजन के कॉमेडी रियल्टी शो किए। जिसके बाद वह उन्होंने अपनी लाफिंग से लोगो के दिल को छूना शुरू किया। आज भारती सिंह लाफ्टर क्वीन (Laughter Queen) के नाम से भी जानी जाती है।

Bharti Singh and Limbachia

अनेको शो में दिखाया अपना टैलेंट

भारती सिंह (Bharti Singh) जो आज हमे कई टीवी रियलिटी शो में जज और होस्ट के रूप में दिखाई देती है। एक समय था जब भारती सिंह खुद कंटेस्टेंट के रूप में अपने कैरियर की शुरुवात की। आज वह जज के रूप में आए कंटेस्टेंट के टैलेंट को जज करती हैं। साथ ही साथ वह कई फैशन डिजाइनर के लिए मॉडल के रूप में रैंप पे चल अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

सन् 2012 में, उन्होंने “सावियो बार्न्स” के साथ, काफी प्रसिद्ध डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ में भी भाग भी लिया था । वह कई रियलिटी शो जैसे– “कॉमेडी नाइट्स बचाओ”और “इंडिया गॉट टैलेंट” जैसे कई प्रसिद्ध रियलिटी शो को होस्ट भी कर चुकी है। वही कपिल शर्मा के साथ उनके शो में भी उनके साथ भाभी जी का किरदार भी निभा चुकी है। और अपने पति के साथ कलर्स पे आया उनका शो “खतरा खतरा खतरा” में भी नजर आई। जहा कई सेलिब्रिटी आकार नए नए तरह के खेल खेलते थे।

फिल्म इंडस्ट्री में भी जमाना चाह अपना पैर

भारती इंडस्ट्री को टीवी इंडस्ट्री से लोगो का बहुत प्यार मिला। जिसकी बदौलत आज इस मुकाम पर है, जिसके बाद भारती सिंह ने अपने पैर फिल्म इंडस्ट्री में भी आजमाना चाहा । जहा वह कई फिल्मों में किरदार निभाती हुई नजर आई। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ अपनी पहली मूवी खिलाड़ी 786 से शुरू की।

जिसके बाद भारती 2011 में “एक नूर” मूवी में दिखाई दी। 2012 में इन्होंने “यमले जट यमले” पंजाबी मूवी में दिखाई दी। 2013 में इन्होंने “जट एंड जूलियट” मूवी में भी अपना किरदार निभाते हुए नजर आई। फिल्म इंडस्ट्री में की हुई मेहनत के बदौलत भारती सिंह ने 2013 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म में भी किरदार निभाया था। जिसके बाद इन्होंने और प्रसिद्धि को हासिल किया।

Bharti Singh with Husband and Baby

भारती सिंह की शादी

भारती सिंह (Bharti Singh) जो वर्तमान में शादी शुदा है। जिन्होंने सन् 2017 नवंबर में स्क्रिप्ट राइटर और कॉमेडियन हर्ष लिंबेचिया (Harsh Limbachia) के साथ शादी के बंधन में जुड़ चुकी थी आज इनका एक बेटा है जिसका निक नेम गोलू (Golu) है। अक्सर भारती और हर्ष कई इंटरव्यू में अपने बेटे गोलू के साथ नजर भी आते है। वह भारती सिंह ने अपने पति साथ भी कई शो में हिस्सा लिया, जैसे की उन्होंने सन् 2009 में “खतरो के खिलाड़ी” में भाग लिया। व रियलिटी शो “झलक दिखला जा” में भी अपना जलवा बिखेरा।

Bharti Singh with Award

मिले कई अवार्ड्स

भारती सिंह (Bharti Singh) की काबिलियत के चलते आज उन्होंने एक ऐसे मुकाम को हासिल किया है। जहा उन्हे कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। उन्हे सन् 2011 में “न्यू टैलेंट अवार्ड” (New Talent Award) से नवाजा गया। सन् 2012 में “इंडियन टेलीविजन अवार्ड” (Indian telivision Award) का पुरस्कार दिया गया। सन् 2017 में कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का गोल्डन पेटल अवार्ड भी दिया गया।

Read More-

1.3 लाख की नौकरी छोड़ खोला फूड स्टॉल, अब हर महीने ये जोड़ी कमा रही है 3 लाख रुपए

उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों को 7 दिन में ऐसे करें एक्सप्लोर

1Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *