Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Bageshwar Dham Sarkar – महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Loading

Bageshwar Dham Sarkar

भारत एक ऐसा देश हैं। जहां अक्सर चमत्कार देखने को मिल ही जाते हैं क्युकी भारत में भगवान को लेकर लोगो की मान्यता बहुत हैं। अक्सर हमने कई ऐसे संत गुरु के बारे में सुना हैं। जिनके अंदर कोई न कोई अद्भुत बात जरूर होती हैं। आज एक ऐसे ही संत गुरु की बात करेंगे जो छोटी सी उम्र में ही काफी प्रसिद्धि को हासिल कर बैठे है। आज कल हम ऐसे संत गुरु को सोशल मीडिया पर देखते रहते है और उन्ही में से एक ऐसे संत गुरु जो लोगो की समस्या को दूर करने का हल बताते हैं।

Bageshwar Dham Sarkar

आइए जानते है – (Bageshwar Dham Sarkar)

आज हम जिनकी बात कर रहे है वो आज कल काफी चर्चा में देखने को मिल रहे है। जिनका नाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी (Maharaj Dhirendar Krishan ji) है, जिनका जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chattarpur) के गड़ा गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता जिनका नाम राम कृपाल गर्ग (Ram kripal garg) जो सारा दिन नशे में रहते थे। वे इनकी माता सरोज गर्ग (Saroj garg) वे इनके छोटे भाई महराज शालीमार गर्ग (Maharaj Shalimar garg) और इनकी छोटी बहन, जो शादी शुदा है। वे इनके दादा जी भगवान दास गर्ग (Bhgwan das garg), जो बागेश्वर धाम में दरबार लगाया करते थे। आपको बता दे, की उनके पिता जो ज्यादातर नशे में रहते थे जिसके चलते उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। उनके घर का गुजारा बेहद मुश्किल से होता था। और घर के सबसे बड़े पुत्र होने कारण उन्हे घर की स्थिति को लेकर काफी टेंशन रहती थी।

पढ़ाई से ज्यादा थी आध्यात्मिक में रुचि
धीरेंद्र शास्त्री जिन्हे बचपन से ही आध्यात्मिक चीज़ों में रुचि थी। लेकिन, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की, जिसके बाद उन्होंने स्नातक (B.A) में दाखिला लिया। लेकिन उनका मन बचपन से ही कुछ ऐसा करने को था जिससे वो अपने घर के बिगड़े हालातो को सुधार सके। जिसके बाद उन्होंने आध्यात्मिक का रास्ता चुना, जिसमे उन्होंने अपने दादा जी से कही आध्यात्मिक पुस्तको का ज्ञान लिया, जैसे–श्री मत भगवद गीता, सुंदरकांड,महाभारत, रामायण और पुराण आदि। साथ ही साथ उन्होंने भी अपने दादा जी से मार्गदर्शन ले कर उनके मार्ग पर चल पड़े।

क्या है बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar)
जैसे की हमने आपको बताया कि, धीरेंद्र शास्त्री जी के दादा जी, जो बागेश्वर धाम में अपना दरबार लगाया करते थे। जिसे देख धीरेंद्र शास्त्री जी उसमे काफी रुचि रखने लगे । सबसे पहले हम आपको बता दे, की बागेश्वर धाम में 300 वर्ष पुराना हनुमान जी का मंदिर हैं। जहां लोग अपनी कही समस्याओं का हल ढूंढ़ने हनुमान मंदिर में अर्जी लगाने आते हैं। क्युकी बागेश्वर धाम की मानता है की यहां जो कोई भी अपनी अर्जी हनुमान जी के सामने लगाएगा व खाली हाथ लौटकर नही जायेगा।

(Bageshwar Dham Sarkar)
यहां पर अर्जी जो मंगलवार के दिन जिसे हनुमान जी का दिन माना जाता है। एक लाल रंग की पोटली में नारियल चढ़ा कर भगेश्वर धाम का नाम लेकर उसकी 21 बार परिक्रमा करने पर लगाई जाती हैं। यहां लोग कही तरह की समस्या को लेकर आते हैं। और हनुमान जी का तो नाम लेने से भी भूत प्रेत भागते हैं इसके चलते लोग भूत प्रेत की समस्या के लिए भी वहा अर्जी लगाते हैं जो काले रंग की पोटली में लगाई जाती हैं। बागेश्वर धाम में दादा जी के सन्यासी गुरु ने भी अपनी समाधि वही लगा रखी हैं। और कहा जाता है की अभी भी उनकी अलौकिक शक्तियां वहां पर मौजूद हैं।


1.GAUR GOPAL DAS BIOGRAPHY

2.Acharya Prashant Biography

3.Jaya Kishori Biography

Bageshwar Dham Sarkar

दादा जी ने किया मार्गदर्शन

धीरेंद्र शास्त्री जी जिन्हे बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा आध्यात्मिक पुस्तको में काफी रुचि थी। एक दिन उन्होंने भी बागेश्वर धाम में जाकर अपने दादा जी के सामने अर्जी लगाई। क्युकी उनके परिवार के हालात काफी खराब होने के कारण वह उन सब से बेहद परेशान थे जिसके बाद दादा जी ने उन्हे अपना शिष्य बना कर उन्हे सारी आध्यात्मिक शिक्षा दी वे हर वो कार्य सिखाया । जिसके बाद उन्होंने भी बागेश्वर धाम में पूरी लगन से खुद को समर्पण कर दिया। आज उनका कहना है की उनके दो गुरु उनके दादा जी और सन्यासी गुरु। जिस वर्ष आज उन्होंने इतनी प्रसिद्धि हासिल की।

लोगो की मान्यता (Bageshwar Dham Sarkar)
आज के समय में धीरेंद्र शास्त्री जी के कही सारे भक्त हैं जो अपनी समस्याओं की अर्जी लगाने बागेश्वर धाम जाते हैं धीरेंद्र शास्त्री जी के भक्तों का मानना है की वहा बिना बोले ही समस्या का हल धीरेंद्र शास्त्री जी के पास होता हैं। क्युकी वहा जब लोग अर्जी लगाते हैं तो उन्हे टाइम वे दिन की खबर के लिए एक टोकन दिया जाता। जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन किया जाता है जिसमे भक्तों का नाम और मोबाइल नंबर लिख डिब्बे में डाला जाता हैं। और वे उस दिन आकर अपनी अर्जी लगाते हैं। साथ ही साथ धीरेंद्र शास्त्री जी से से अपनी समस्या का हल भी जानते हैं। लेकिन एक रोचक बात यह है की भक्तो द्वारा बिना बोले उनकी समस्या धीरेंद्र शास्त्री जी उनका नाम पढ़ कर उनकी समस्या बता देते हैं। और इसी के चलते लोगो में उनकी काफी मानता होने लगी हैं। वे उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी होने लगी है। और कहीं ऐसे श्रद्धालु जिनका मानना है की वहा कही ऐसी चमत्कारी शक्तियां है जो वहा आए सच्चे भक्तो की मनोकामना पूरी करती हैं।

आज के समय में लोगो के जीवन में कही अलग अलग तरह की समस्या हैं जिसके समाधान के लिए लोग कही ऐसी ऐसी जगह पर जा कर भगवान के आगे अर्जी लगाते हैं। और ऐसे में लोगो की मानता बागेश्वर धाम को लेकर काफी सच्ची हैं जिसके चलते लोगो का मानना है की वहा पर वास्तव में हनुमान जी वास करते। जिनकी कृपा आए उनके भक्तो पर अवश्य होती हैं ।


Instagram – Click Here

Read More-

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *