Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Author name: Admin

iceland 2608985 340

शिष्टता की तुलना में विनम्रता – Moral Story in Hindi

Loading

विनम्रता के अभाव में कोई भी आध्यात्मिक प्राप्ति ऐसे लुप्त हो जाती है जैसे सूर्योदय होने पर ओस की बूंदें लुप्त हो जाती हैं।_

 

बलूचिस्तान के राजा एक बार संत ख्वाजा नक्रुद्दीन (जिन्हें शाल पीर बाबा के नाम से भी जाना जाता है) के पास गए। राजा ने ख्वाजा नक्रुद्दीन से अनुरोध किया कि वे उन्हें अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करें। परंतु राजा को स्वीकार करने के विषय में ख्वाजा संशयात्मक थे।

राजा ने कहा “यदि शिष्य नहीं तो, मुझे अपने एक नम्र सेवक के रूप में ही रख लें। मैंने अपने राज्य का परित्याग कर दिया है और आपकी सेवा में आया हूँ।”

 

राजा की भक्ति ने ख्वाजा नक्रुद्दीन के हृदय को छू लिया और वे उन्हें अपनी छत्रछाया में लेने के लिए सज हो गए। ख्वाजा ने उन्हें अपने बड़े से घर की सफाई करने और उसका कूड़ा करकट शहर से बाहर किसी दूर स्थान पर फेंकने का कार्य सौंपा। उस घर में अन्य शिष्य भी निवास करते थे और एक व्यक्ति द्वारा सारा कूड़ा निकालना प्रायः दुष्कर होता था। राजा ने इस प्रयोजन हेतु एक ठेलागाड़ी का निर्माण किया। कुछ समय बीत गया परंतु ख्वाजा ने उन्हें कोई शिक्षा नहीं दी। अन्य शिष्यों को ज्ञात था कि राजा ने स्वेच्छा से अपने राज्य का परित्याग किया था। राजा को निर्वासित या देश से निकाला नहीं गया था। शिष्यों को लगा कि गुरू का राजा को कूड़ा फेंकने का कार्य सौंपना कठोर था।

 

शिष्यों ने ख्वाजा से अनुरोध किया, “अब कई मास बीत चुके हैं। उसे आप का व्यक्तिगत सेवक बनने का अवसर दें। वह एक श्रेष्ठतर कार्य करने योग्य है।”

“वह अभी दीक्षा संस्कार के योग्य नहीं है” गुरु ने उत्तर दिया।

“किंतु वह अपना कार्य कितनी तत्परतापूर्वक करता है। तथापि वह इस देश का राजा था।”

“यदि तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है तो उसकी परीक्षा स्वयं लें,” ख्वाजा ने उत्तर दिया और पुनः सूफी कविताएं लिखने में मगन हो गए।

 

अगली सुबह जब राजा अपना कार्य कर रहा था एक वरिष्ठ शिष्य ने कूड़े से भरा थैला उसके सर पर दे मारा और चिल्लाकर बोला, “धूर्त व्यक्ति, तुम मेरा कमरा साफ करना भूल गए।”

राजा ने उत्तर दिया, “यदि मैं अभी भी राजा होता तो अपनी तलवार के एक झटके से तुम्हारा शीश धरती पर गिरा देता। परंतु मैं तुम्हें छोड़ता हूँ क्यों कि अब मैं एक साधारण शिष्य हूँ।”

 

शिष्यों ने इस घटना के विषय में ख्वाजा से चर्चा की। शिष्यों का यह मानना था कि राजा ने कोई हिंसक कृत्य नहीं किया और इसलिए वह निश्चित ही दीक्षा के लिये सज था।

“नहीं! वह अभी सज नहीं है।” उनके गुरू ने कहा। “उसके मन में जो राजा रह रहा है वह उसके हृदय में बसे शिष्य से अधिक शक्तिशाली है।”

 

कुछ और माह बीते और शिष्यों ने राजा के अनुकरणीय व्यवहार की चर्चा करते हुए फिर से गुरु से प्रार्थना की। इस बार भी उन्हें यही बताया गया कि अभी समय नहीं आया है और पुनः शिष्यों ने राजा की परीक्षा लेने का निश्चय किया ताकि वे यह सिद्ध कर सकें कि राजा दीक्षा के लिए सज है। एक शिष्य ने उसकी ठेलागाड़ी को लात मारकर कूड़ा चारों ओर बिखरा दिया। शिष्य को मारने हेतु राजा मुट्ठी बनाकर एक कदम आगे बढ़ा, किंतु ठहर गया। रजा पीछे हट गया और कूड़ा इकट्ठा कर के कुछ बुदबुदाते हुए अपने रास्ते चला गया।

 

“हम भी इतने शांतचित्त नहीं हो सकते,” शिष्यों ने ख्वाजा से कहा। “ख्वाजा जी, कृपया राजा को दीक्षा दें।”

“नहीं अभी वह सज नहीं है,” उन्होंने उत्तर दिया। “उसने धन और पद का त्याग कर दिया है परंतु राज्य का त्याग नहीं किया। इससे पहले कि मैं उसे दीक्षित करूँ अभी और परिवर्तन शेष है।”

 

एक वर्ष और बीत गया। अब दो वर्ष से भी अधिक हो चुके थे और राजा ने एक दिन की भी सेवा मे चूक नहीं की थी।

“वह सज है” एक सुबह ख्वाजा ने अपने शिष्यों से कहा।

“यह आप कैसे जानते हैं?” उन्होंने पूछा।

“जब मैं उसकी आँखों में झाँकता हूँ, जब मैं उसकी चाल ढाल को देखता हूँ तब मुझे एक राजा दिखाई नहीं देता, केवल एक शिष्य दिखाई देता है।”

“और यदि वह ऐसा दिखावा कर रहा हो?” उनमें से एक शिष्य ने तर्क दिया।

“उसे परख लें।”

 

पुनः जब राजा कूड़ा फेंकने जा रहा था तभी एक शिष्य ने सड़े मांस से भरा थैला उस पर घुमाकर दे मारा और उस पर अपना कार्य ठीक प्रकार से न करने का आरोप लगाया। राजा ने कुछ भी नहीं कहा, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, अपना मुख धोया, कूड़ा इकट्ठा किया और अपने रास्ते चला गया। शिष्यों ने इस घटना की सूचना अपने गुरू को दी।

 

ख्वाजा ने कहा “यही है अंतर शिष्टता और विनम्रता के बीच। वह अब पूरी तरह सज है।”

 

प्रायः आप यह पाएंगे कि शिष्टता विनम्र होने का केवल एक प्रक्षेपण है। वास्तव में विनम्रता स्वयं के विशेष होने की भावना का पूर्ण रूप से परित्याग करना है। शिष्टता अधिक से अधिक एक सामाजिक शिष्टाचार है जबकि विनम्रता मन की एक स्थिति है। बहुत से शिष्ट व्यक्ति आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हैं, परंतु मात्र विनम्र ही प्राप्ति के शिखर पर पहुँच पाते हैं। बुद्ध, महावीर, ईसा मसीह और गुरू नानक के विषय में सोचें। क्या उनके व्यक्तित्व की प्रमुख विशेषता उनकी विनम्रता नहीं है?

 

किसी का मन अस्त व्यस्त तथा हृदय कालिमा युक्त हो सकता है फिर भी वह व्यक्ति नितांत शिष्ट हो सकता है। अर्थात शिष्टता के द्वारा कोई व्यक्ति ऐसे चरित्र एवं शुद्धता का दिखावा कर सकता है जो उसमें हो ही नहीं। शिष्टता वह व्यवहार है जिस रूप में हम चाहते हैं कि दूसरे व्यक्ति हमें देखें। परंतु नम्र होना भिन्न है। नम्रता हमारा वास्तविक स्वभाव है। केवल एक निष्कपट हृदय ही विनम्र हो सकता है। एक मन जो विश्वास करने और स्वप्न देखने से नहीं डरता, एक हृदय जो बच्चों की भांति संवेदनशील और वेदनीय है, वही नम्र होने का आकांक्षी हो सकता है। मैंने जिन प्रबुद्ध आत्माओं का वर्णन किया था उनके विषय में पुनर्विचार करें। क्या उनका जीवन और आचरण सरलता व निष्कपटता का उदाहरण नहीं है? ऐसा इसलिये है क्योंकि सरलता और विनम्रता साथ-साथ चलते हैं।

 

शिष्टता एवं विनम्रता के बीच के इस मूलभूत अंतर को समझ पाने में असफल होना ही वह कारण है जिससे बहुत से जिज्ञासु उलझ कर चूक जाते हैं। मैं बहुत से ऐसे आकांक्षी व्यक्तियों से मिलता हूँ जिन्होंने ध्यान करने में कई घंटे व्यतीत किये हैं। परंतु उनका ध्यान मात्र घड़ी की सुई पर केंद्रित होता है ना कि मूलभूत गुणों को विकसित करने में (करुणा, सहानुभूति, विनम्रता इत्यादि)। परिणाम स्वरूप वे और भी कठोर हो जाते हैं और अपने भीतर एक श्रेष्ठता और विशेषाधिकार की भावना लेकर चलते हैं। ऐसा करना आध्यात्मिक पथ से चूक जाना है। जब हम आध्यात्मिकता में उन्नत होते हैं तब हम एक दूसरे को प्रेम करना तथा सम्मान देना सीखते हैं। आपके जीवन-पात्र से करुणा व सहानुभूति ऐसे निकलती है जैसे गंगोत्री से गंगा निकलती है, बूंद बूंद कर, निरंतर।

 

गुप्त रूप से हम में से प्रत्येक यह अनुभव करता है कि हम विशेष हैं, महत्वपूर्ण हैं। एक शिष्ट व्यक्ति बहुधा यह मानता है कि वह दूसरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण और विशेष है। विडंबना यह है कि यह शिष्टता ही उनमें इन भावनाओं का आह्वान करती है। यहाँ तक कि विनम्र व्यक्ति भी चुपचाप अपने मन में विशेष होने की भावना को स्थान देता है क्योंकि विनम्रता का यह अर्थ नहीं कि आप स्वयं के विषय में उच्च धारणा नहीं रख सकते या आप स्वयं की निन्दा करें। इसका अर्थ केवल यह है कि जब आप स्वयं को विशेष समझते हैं, आप दूसरे व्यक्तियों को भी स्वयं के प्रति ऐसा ही सोचने का अधिकार प्रदान करते हैं। नम्रता की यह माँग नहीं कि आप दूसरे व्यक्ति से उसकी श्रेष्ठता की भावना छीन लें। क्यों कि जैसा मैंने पहले भी कहा, विनम्रता कोई व्यवहार नहीं, यह मन की अवस्था है।

 

नम्रता को विकसित करने की दो विधियाँ हैं। सरल विधि तथा कठिन विधि। कठिन विधि अधिकतर हमारे वश में नहीं होती। ऐसा तब होता है जब जीवन में हमें कष्ट का सामना करना पड़ता है या अचानक हमारे साथ कुछ बुरा घट जाता है जो हमें अपना दृष्टिकोण बदलने पर बाध्य कर देता है। जीवन की अनेक विधियों के समान यह दुखदायी परंतु रूपांतरणकारी होती है। यह एक ही आघात में स्वयं की श्रेष्ठता के मिथ्या बोध को चकनाचूर कर सकता है। किंतु सरल विधि हमारे नियंत्रण में है। इसका प्रारम्भ एक तीक्ष्ण प्रेक्षक तथा एक अच्छा श्रोता बनने से होता है।

 

अपने चारों ओर रहने वालों को जानने से आपके चित्त पर इसका धीरे धीरे प्रभाव पड़ता है। जैसे जैसे आप सुनते हैं, और अवलोकन करते हैं, आप यह जानने लगते हैं कि आप ऐसे व्यक्तियों से घिरे हैं जो किसी न किसी क्षेत्र में प्रतिभा सम्पन्न हैं। ये शांतचित्त व्यक्ति चारों ओर घूमकर अपनी प्रतिभा का विपणन नहीं करते या स्वयं के विशेष होने का कोई दावा नहीं करते हैं। परंतु जब वे एक प्रवाह की स्थिति में होते हैं तब आप उनसे अपनी आँखें नहीं हटा पाते हैं। अपने कार्य में मेरी भेंट सिद्धहस्त संगीतकारों, कलाकारों, लेखकों एवं कवियों से होती रहती है। उनकी निपुणता मुझे मोहित करती है तथा उनकी प्रतिभा से भी अधिक उनकी विनम्रता मुझे द्रवित कर देती है।

 

अपने आसपास किसी अत्यंत साधारण व्यक्ति के विषय में विचार करें। अब थोड़ा समय निकाल कर उस व्यक्ति को जानें। आप आश्चर्य करेंगे कि यह व्यक्ति कितना विशेष है। यह आपको विनम्रता से भर देगा। किसी भी दिन प्रयास कर देखें।

 

एक रब्बी (यहूदी धर्मगुरू) अस्वस्थ होने के कारण प्रार्थनास्थल पर एक विशेष पूजन नहीं कर पाया जो वह कई वर्षों से करता आ रहा था। उसके स्थान पर, उस दिन एक कैंटर (गायक) ने वह सेवा करी जिसमें रब्बी के कई शिष्यों ने भाग लिया।

प्रारथना की समाप्ति के पश्चात वे सभी रब्बी के घर उसका हालचाल जानने के लिए पहुँचे।

 

“रब्बी” एक शिष्य ने कहा “वह कैंटर तो आपकी प्रशंसा करते रुक ही नहीं रहा था।”

“उसने क्या कहा?” रब्बी ने आंखों में एक चमक के साथ पूछा।

“उसने सभी को बताया कि आप कितने विद्वान हैं।”

“और क्या?”

“कि आपका चरित्र निर्मल है।”

“बस इतना ही?”

“ओह, उसने यह भी कहा कि आप बहुत बुद्धिमान, समझदार, सरस और दूसरों की सहायता को सदैव तत्पर रहते हैं।”

“कुछ और?” रब्बी ने एक मुस्कुराहट के साथ कहा।

“उसने यह घोषणा भी की, कि आप एक आदर्श यहूदी हैं।”

“और क्या?”

“मेरे विचार से बस यही कहा।”

“क्या उस अज्ञानी मूर्ख ने यह नहीं बताया कि मैं कितना विनम्र हूँ।”

 

हमारी प्रार्थनाएं एवं साधनाएं किसी काम की नहीं हैं यदि हम स्वयं की श्रेष्ठता के बोध के पार न जा पाएं और यदि हम अपने आसपास के व्यक्तियों में अच्छाई और दैवत्व को न देख पाएं। विनम्रता की अनुपस्थिति में कोई भी आध्यात्मिक प्राप्ति विलुप्त हो जाती है और अन्वेषक को पहले से भी बुरी अवस्था में छोड़ जाती है। इस आतुर व व्यस्त संसार में जहाँ हम प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करते हैं, जहाँ हम हर प्रकार के लाभ के लिये दूसरों पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने को तत्पर रहते हैं, जहाँ विनम्रता को कभी-कभी निर्बलता का प्रतीक माना जाता है, सत्य तो यह है कि जिनके हृदय में नम्रता का ताप है वह ही सौभाग्यशाली हैं।

 

यदि आप सबल होना चाहते हैं तब विनम्र बनें, क्योंकि विनम्रता ही परम शक्ति है।

शिष्टता की तुलना में विनम्रता – Moral Story in Hindi Read More »

atal bihari vajpayee b5404c52 c49a 11e7 a621 6b23f0f703d9

The Great Leader Atal Bihari Vajpayee

Loading

There are two types of the politician in India, One who contest election to win and second who contest country for the election. The second type is not a politician but a leader. Vajpayee ji was a true leader and this is not an opinion this is a fact. Today’s generation won’t understand who he was, but we can see the impact of the work he did, even today.

He was the Prime minister of India 3 times. His Birthday is celebrated as Good Governance day in India. Golden Quadrilateral Highway project to connect 4 metro states of India is one of his govt greatest achievements, this is the world 5th largest highway project. Also in Education, it was his dream that every child in India gets educated for free and that was the base of Sarva Shiksha Abhiyaan. The program was launched in India in 2001 and as result, the number of school dropouts reduced by 60%. He always said that “Our Policies And Programs Are Only As Good As their Implementation”. An Earthquake, 2 cyclones, the Kargil war, and the Parliament attack are the challenges in Atal Ji’s time but in spite of all these challenges GDP growth is increasing  On 56th Independence Day he said “The Country IS Ready To Fly High In Field Of Science” He announced an ISRO project by the name of Chandrayan.

Telecommunication Sector was lost in his time and govt started a revenue-sharing agreement with Telcom and when Telecommunication improved their business, it helped govt too. Telecommunication Companies didn’t have to pay license fees at once, which helped them grow faster.

In spite of the Vajpayee Govt over performance from 1999-2004, he did not win the 2004 elections. Maybe we don’t deserve leaders who do good work

“Politics Will Keep Happening, Govt will Come And Go Coalitions and parties will get formed and will break off BUT THE COUNTRY SHOULD BE SURVIVE”

—  Atal Bihari Vajpayee

The Great Leader Atal Bihari Vajpayee Read More »

Couple 3 1

The couple is teaching 30 village children for just 10 rupees

Loading

This is a story of a couple of residents of North Bengal who are distributing education materials free of cost to the children and the laborers of the tea garden.

These children not only get the education materials but also get a chance to study for a month for just Rs. 10. The couple is providing education to about 30 village children.

The couple Anibarn and Poulami

Husband Anibarn Nandi and wife Poulami Chaki Nandi, both of whom are engaged in teaching children from 30 villages in the tea garden area in Darjeeling. Both husband and wife are very educated. Anibarn studied at IIT Kharagpur and is a researcher in social science and economics.

Mobile library

Couple 4 1

 

This couple is engaged in making tea garden workers better by making them aware of the importance of education. During the lock-down, the couple distributed them books, pens, pencils. They both have their mobile library and are teaching children through this.
They give children information about subjects like Science, English, Economics, Computer, Political Science and Geography.

Where did the idea for this work come from

According to a report, it was reported that when Anibarn was small, he lived in an area where there was no means of education. To study, one had to cross the river which did not have a bridge. They also did not get tuition for studies. That is why they decided that the children of the tea estate will not suffer the pain I have suffered. That is why they have started this work.

1-month tuition for 10 rupees

Couple 2

 

They have made every effort to teach these children. They felt that if they would be encouraged a little, then they will move forward. At first, they thought of teaching these children for free, but then they both realized that if we give the children a class for free, then they will not take it seriously. And If taught with money so they will feel that if we are giving money, then our money should not go waste. So they started teaching these children with 10 rupees. They said that there are about 30 villages in the tribal areas of this village where there are 16 hundred persons. This work has been done to promote the education of girls. At first, there was no means to teach girls, so they started this work. It is a matter of pleasure for them that these girls are teaching and these girls are also understanding the importance of education.

The most special thing is that there is a student Ranima who comes to study with her newborn baby. Her child is 5 months old, her ardor for education is noticed when she studies with her child. All the children there are happy that during this lockdown, they did not have any network nor smartphone, due to which their studies were stopped, but they are very happy that both of them taught them.

The couple is teaching 30 village children for just 10 rupees Read More »

Untitled design 2020 03 21T143422.522

Inspirational Story of Sarita Kashyap sells Rajma Chawal, she feeds food to the people even if they have no money.

Loading

This is a story of a lady of a resident of Delhi who is selling Rajma Chawal on a Scotty for the last 20 years and also feeding to the people who have no money.

While giving free food to the children she also provides free tuitions to them in her free time. She also used to distribute school dresses, books, and shoes to the poor children free of cost whenever required.

About Sarita Kashyap

Sarita 1

According to the information received, Sarita Kashyap used to work earlier in an automobile company. But from the last few years, she left her job, being single mother Sarita sets a stall of Rajma Chawal on Scotty.

She is also having a daughter who studies in college.

Where did the idea for this work came from

Sarita kashyap

Sarita tells that to start this work, one day she put Rajma- Rice cooker on Scotty and reached to sell Piragadhi. In the beginning, she thought that if someone buys or not, but later she thought of at least to give a try if she will succeed in her idea then that is okay, otherwise, she will come back home. But on the very first day, Sarita got a very good result. People ate by choice, gave money, and got it packed. Her work started from there. She stalls under a tree near the Metro station in Piragarhi selling Rajma-rice.

Then Sarita noticed that many people are forced to stay hungry due to a lack of money. She decided to feed such people for free.

A Tweet by IAS Avanish

IAS Avanish shared a picture saying, “Yeh Hai Paschim Vihar Delhi’s Sarita, sells ‘Rajma Rice’ on her Scotty for the last 20 years. Even if no one has money, she does not let anyone go hungry. She also teaches children in their free time. “

The lesson to Learn from her Story

Sarita provides food to those who do not have money. Sarita says, “Eat, give money when you have it.” Along with teaching poor children, she also feeds Rajma-rice.

She says, “money is not everything, the pleasure of feeding hungry people is not in any other work.” And this is true that the happiness and peace experienced in feeding a hungry person will hardly be in any other work, that is what humanity and the people like Sarita Kashyap are the reason humanity is still alive.

A big salute to Sarita Kashyap for her selfless work, …. God bless her and her daughter….!!

You can see the work done by Sarita Kashyap in the video given.

Inspirational Story of Sarita Kashyap sells Rajma Chawal, she feeds food to the people even if they have no money. Read More »

p1

This police constable helps 30 needy people every month with his salary – Inspirational Story

Loading

It is said that no one is poor by helping others. We should help others as much as we can. The easier it is to say this, the more difficult it is to do so. But today we will tell you the story of a police constable who has made the motive of his life to helping the needy people. The name of this police constable is Krishnamurthy.

Let’s know the story of the police constable Krishnamurti 

p2

 

Krishnamurthy Parvatipuram is a head constable in a city police station. Krishna hails from Kottugumda village. He not only helps his village but also the people of nearby villages. Krishna gives food and clothes to the needy every month and also distributes blankets to the elderly during the winter season. Krishna got inspiration from his family For the last 3 years, Krishna searches 30 poor every month and then spends Rs 10,000 every month from his salary to help them. Krishna said in an interview that he used to see his parents and grandparents in the village helping the poor, he was inspired by them. 10,000 rupees help every month

 

p3

 

Krishna told that after joining the police he started helping people. He selects 30 poor people every month and gives them clothes and other essentials. He does this work on the 5th or 6th of every month. Krishna has distributed 60 blankets in the last two months. Krishna says that his salary is Rs 45,000, out of which he has only Rs 10,000 to help people.

 

This police constable helps 30 needy people every month with his salary – Inspirational Story Read More »

wikipedia Nana patekar

The legend who is an example of Humanity

Loading

Meet the real life hero Nana Patekar, He is doesn’t only play the heroic role in the movies but he
is in actual, this person must be counted in the “person of the century”. this is not because he has played various positive roles in his Bollywood life but for the reason that he too followed those roles in real life too. it’s not that he smashed the villains of real life but for the reason that he played the real role of humanity. Yes call it irony or something more you conceive that very few people know about this phase of Nana Patekar’s life. but don’t get impatient after reading his inspiring story you will respect him more.
Nana Patekar is one of the most respected and multi talented actor in Bollywood (of course no doubt). But along side he is very kind hearted person, he cannot bear a poor person in pain, he understands the pain of the poor farmers and help them whole heartedly. he is a great philanthropist of ever who donates 90% of his earnings to poor people who are in need and he is doing so for more than 30 years.

What makes Nana Patekar so rich in humanity

Nana Patekar great philanthropist
Nana Patekar in hall distributing checks to the farmer widows [src: twitter]

Now, since we know Nana Patekar is a great philanthropist but what makes him even more greater in humanity is his dedication towards what he is doing, In above picture you can see at an event held in small hall in Latur, Marathwada, organised to donate the cheques of Rs 1500 to the farmer widows. As Nana Patekar announced before. while this event took place, there was power failure for 5 minutes but who can stop a devote from Worship he then individually went to the seats of farmer widows to give them a cheque. the people sitting around turned their torch in mobile phones so that Nana Patekar could continue his humanity deed. He has set a best inspirational message in a society.

What is importance of luxury in your life

Nana Patekar with mother
Nana Patekar with mother [src: twitter]

There are many facts about him which are unknown to most people. like, Nana Patekar can afford almost every luxury that current top Bollywood actors are with but inspite he choose to live a simple and common life. he live in a 1 BHK apartment with his family.

There are numerous humanity deeds that Nana Patekar did and is still on his to save the humanity, the very few facts we know about him are worth sharing so here are some great works of his inspiring life.

He donated sewing machines to the families of farmers

Nana Patekar donating sewing machines
Nana Patekar donating sewing machines [src: naammh.org NGO by Nana Patekar]

Nana Patekar has also adopted few Villages and working to modernise them

Nana Patekar has also adopted few Villages
Nana Patekar adopted few Villages [src: indianexpress.com]

His foundation managed to collect more than 22 crores for farmer welfare

His foundation managed to collect more than 22 crores
His foundation managed to collect more than 22 crores [src:indiatimes]

His NGO Naammh is now planning to connect with more areas to help people

Nana Patekar donating Rs1500 to farmer widows
Nana Patekar donating Rs1500 to farmer widows [src: BCCL]

The few inspiring quotes he made in his public appearances are as

 

Nana Patekar quotes and sayings
Nana Patekar Quotes and sayings[src: follo.in]

‘I work for farmers’
because it gives me a reason to live.
– Nana Patekar

Nana Patekar Quotes and sayings
Nana Patekar Quotes and sayings

Desperate farmers collapsed before my eyes,
Bollywood should get real and do more.
-Nana Patekar

 

Nana Patekar Quotes and sayings
Nana Patekar Quotes and sayings [src: thebetterindia]

“Marte damm tak jeene ki vajah mil gai hai mujhe.”
(I have found a reason to live, till I die.)
-Nana Patekar

Message

Despite being The Nana Patekar, he is the real person who do not care about what luxuries are, he is dedicated towards his nobal cause. says “helping the poor farmers, give me the reason to live”. his life is truly a message for everyone.
After knowing these valuable deeds of his life if you are willing to help him in his Nobel cause you can contact his organisation from their online website Naammh.org , or you can query online by searching Google.com.

 

The legend who is an example of Humanity Read More »

crown 759296 340

देने वाला अपनी हैसियत से ही देता है – Moral Story

Loading

 एक बार किसी देश का राजा अपनी प्रजा का हाल-चाल पूछने के लिए गाँवों में घूम रहा था। घूमते-घूमते उसके कुर्ते का बटन टूट गया, उसने अपने मंत्री को कहा कि इस गांव में कौन सा दर्जी है, जो मेरे बटन को सिल सके।
 उस गांव में सिर्फ एक ही दर्जी था, जो कपडे सिलने का काम करता था। उसको राजा के  सामने ले जाया गया । राजा ने कहा कि तुम मेरे कुर्ते का बटन सी सकते हो ?
 दर्जी ने कहा यह कोई मुश्किल काम थोड़े ही है ! उसने मन्त्री से बटन ले लिया, धागे से उसने राजा के कुर्ते का बटन फौरन टांक दिया। क्योंकि बटन भी राजा का था, सिर्फ उसने अपना धागा प्रयोग किया था, राजा ने दर्जी से पूछा कि कितने पैसे दूं ?
  उसने कहा :- “महाराज रहने दो, छोटा सा काम था।” उसने मन में सोचा कि  बटन राजा के पास था, उसने तो सिर्फ धागा ही लगाया है।
 राजा ने फिर से दर्जी को कहा कि नहीं-नहीं, बोलो कितने दूं ?
  दर्जी ने सोचा की दो रूपये मांग लेता हूँ। फिर मन में यही सोच आ गयी कि कहीं राजा यह न सोचे की बटन टांकने के मेरे से दो रुपये ले रहा है, तो गाँव बालों से कितना लेता होगा, क्योंकि उस जमाने में दो रुपये की कीमत बहुत होती थी।
  दर्जी ने राजा से कहा कि :- “महाराज जो भी आपकी इच्छा हो, दे दो।”
अब राजा तो राजा था। उसको अपने हिसाब से देना था। कहीं देने में उसकी इज्जत ख़राब न हो जाये। उसने अपने मंत्री को कहा कि  इस दर्जी को दो गांव दे दो, यह हमारा हुक्म है।
  यहाँ दर्जी सिर्फ दो रुपये की मांग कर रहा था पर राजा ने उसको दो गांव दे दिए ।
इसी तरह जब हम प्रभु पर सब कुछ छोड़ते हैं, तो वह अपने हिसाब से देता है और मांगते हैं, तो सिर्फ हम मांगने में कमी कर जाते हैं । देने वाला तो पता नहीं क्या देना चाहता है। अपनी हैसियत से और हम बड़ी तुच्छ वस्तु मांग लेते हैं ।

देने वाला अपनी हैसियत से ही देता है – Moral Story Read More »

sea dawn nature sky 127160

खाली नाव – Moral Story

Loading

जब दूसरा व्यक्ति हमारे क्रोध को उकसाने के लिये उत्तरदायी है, तो क्या किया जाए? और क्या वह ही वास्तव में उत्तरदायी है? 
क्या किया जाए जब दूसरा व्यक्ति आपको क्रोधित करता है जब कि आप की कोई गलती ही नहीं है? वास्तव में यह सबसे अधिक पूछा जाने वाला प्रश्न है। मैं चांग जू की शिक्षा पर आधारित एक प्रसिद्ध लघुकथा से प्रारंभ करता हूँ।
जिस प्रकार कुछ व्यक्ति अपनी कार या अन्य उपकरणों को लेकर उन्मत्त होते हैं, उसी प्रकार एक व्यक्ति था, जो अपनी नाव को पागलों की भांति प्यार करता था। हर रविवार वह उसे साफ करता, झील में लेकर जाता, वापस लाता और फिर साफ करता। वह अपनी पत्नी व बच्चों को उसे छूने न देता। यहाँ तक कि उसकी साफ-सफाई भी न करने देता। एक समय शीत ऋतु आने से पहले उसने अपने चार सप्ताहांत नाव को रंगने में गुजारे। नाव अब पुन: नयी लगने लगी थी।
वह खड़ा, प्रशंसा भरी नज़रों से उसे निहारता रहा। फिर एक अंतिम बार उसमें सैर करने की इच्छा रोक न सका। शीत-ऋतु का आगमन निकट था और बाहर बहुत कोहरा था। फिर भी उसने अपनी नाव का पगहा खोला और चल दिया। धुंध की अपरिष्कृत महक व सर्द हवाएं जो उसके चेहरे को स्पर्श करती हुई जा रही थीं, उस का आनंद लेता हुआ वह शांत पानी के ऊपर जल-यात्रा करता हुआ, ओस से भीगे पेड़ों को देखता हुआ, सावधानीपूर्वक कोहरे के बीच से अपनी नाव निकालता गया। घने कोहरे ने उगते सूरज की मंद किरणों को जैसे आत्मसात कर लिया था। आसपास बीच-बीच में चिड़ियाँ चहचहा रही थीं।
वह अपनी प्यारी नाव में हर पल का आनंद ले रहा था, पागल कर देने वाली भीड़-भाड़ से दूर, परेशान करने वाला कोई नहीं। केवल वह व उसकी जीवन प्रेयसी। नये रंग में रंगी, नीली झील में, शांत प्रात: काल के समय।
तभी धमाके की आवाज हुई और कोई वस्तु उसकी नाव से टकराई। वह एक दूसरी नाव थी जो बिना रुके उसकी नाव को रगड़ती चली गयी। और नाव के एक बड़े हिस्से पर खरोंच के निशान आ गए। उसमें तीव्र भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। पहले अविश्वास और फिर वह अत्यधिक क्रोध से भर गया। यह व्यक्ति इतना मूर्ख कैसे हो सकता है? इसे मेरी इतनी सुहानी सुबह को नष्ट क्यों करना था? सारे दुष्ट लोग मेरे पास ही क्यों आते हैं?
क्रोधाग्नि में जलता हुआ वह चिल्लाया “मूर्ख व्यक्ति तुम्हे पता भी है कि तुम कहाँ जा रहे हो?”
दूसरी नाव से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उससे वह और भी अधिक क्रोधित हो गया। उसने मन ही मन और गालियाँ दोहराईं और एक बार फिर चिल्लाया। फिर भी किसी ने उत्तर नहीं दिया। पास से देखने पर उसने जाना कि दूसरी नाव में तो कोई था ही नहीं। वह एक पुरानी परित्यक्त नाव थी जो धारा में बहती हुई उधर आ गई थी।
उसे बोध हुआ। पूरे समय वह यह सोचता रहा था कि दूसरी नाव में बैठा व्यक्ति उसके क्रोध के लिये उत्तरदायी है। जबकि दूसरा व्यक्ति था ही नहीं। एक खाली नाव ने उसके अन्दर के क्रोध को सक्रिय कर दिया था। यह क्रोध उसके भीतर सदैव ही था। बाहरी किसी वस्तु ने बस उसे जगा दिया था।
चांग जू की नीतिकथा “खाली नाव” से मैं एक उद्धरण प्रस्तुत करता हूँ –
यदि एक व्यक्ति नदी पार कर रहा हो
और एक खाली नाव उसकी डोंगी से टकराए,
जबकि वह एक गुस्सैल व्यक्ति है,
वह क्रोध नहीं करेगा।
किंतु उस नाव में यदि एक व्यक्ति दिख जाए,
तो वह दूर से ही चिल्लाएगा।
यदि उसकी आवाज नहीं पहुँची, तो वह फिर चिल्लाएगा,
और फिर चिल्लाएगा, और गालियाँ देगा।
और यह सब इसलिए कि उस नाव में कोई है।
यदि वह नाव खाली होती,
तो वह चिल्ला न रहा होता, न ही क्रोधित होता।
इस संसार की नदी को पार करते समय,
यदि आप अपनी नाव को खाली कर सकें;
आपका कोई विरोध नहीं करेगा,
आपको कोई चोट नहीं पहुँचाएगा।
यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो अपनी नाव खाली करें। फिर आपको कोई भी क्षति नहीं पहुँचा पाएगा। मैं जानता हूँ कि यह कहना सरल है, करना कठिन। किंतु फिर भी यह असंभव नहीं है।
मैंने कहीं और लिखा है कि क्रोध उत्पन्न होता है जब आपके भीतर कहीं आहत हो। विभिन्न प्रकार के व्यक्ति अपना क्रोध विभिन्न प्रकार से व्यक्त करते हैं। कुछ चिल्लाते हैं, कुछ स्वयं को दूर कर लेते हैं। कुछ क्षमा कर देते हैं तथा कुछ त्याग देते हैं। कुछ खीजते हैं, कुछ भूल जाते हैं। यह व्यक्तिगत चयन है। आप का निजी मामला है। आपका चयन पूर्णतया आपके हाथों में है। यदि आपका चिल्लाने का मन कर रहा हो और आप उसे मन में रख लें, भले ही आप उसे सह लेते हैं, यह धीरे-धीरे आपकी अच्छाई को नष्ट कर देगा। उसी प्रकार जैसे जंग लोहे को नष्ट कर देता है। और जब स्वभाविक दयालुता का अंत हो जाता है तो शांत रहने की कोई आशा ही नहीं रह जाती।
एक क्रोधी व्यक्ति की अपने विषय में चाहे जो भी धारणा हो किंतु भीतर से वह स्वाभिमान की कमी से पीडित है। और चाहे आप विश्वास करें या न करें, आपका स्वाभिमान आपकी निस्वार्थता से प्रत्यक्ष अनुपात में संलग्न है। आप जितने अधिक नि:स्वार्थी हैं उतने ही प्रबल होंगे और उतना ही प्रबल आपका स्वाभिमान होगा। उच्च स्वाभिमान वाला व्यक्ति ही शांत हो सकता है। ऐसे व्यक्ति के लिये क्रोध में चिल्लाकर पागल हो जाने की बजाय अपनी ऊर्जा को उपयोगी विधि से संचालित करना सरल होता है।
इसलिए अपने क्रोध से ऊपर उठने की एक सहज विधि है, स्वाभिमान को प्रबल करना। ऐसा आप किसी की सेवा करके या किसी उद्देश्य के लिये निःस्वार्थ सेवा करके कर सकते हैं। यहाँ तक कि निरुद्देश्य किया गया एक छोटा सा दयालुपूर्ण कृत्य भी आपके स्वयं के अहम के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। यह स्वयं पर विजय पाने की आंतरिक यात्रा है। जब आप दूसरों की सहायता करते हैं, आप स्वयं की मदद करते हैं।
अपनी भावनाओं के कारण का उत्तर जानने हेतु आप जितना स्वयं के भीतर देखेंगे, उतना ही आप दूसरों को अपनी भावनाओं के लिये कम उत्तरदायी ठहराएंगे। वह फिर भी आएंगे और आपकी कटु आलोचना करेंगे। परंतु फिर आप उन्हें एक खाली नाव के समान देखना सीख जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं कि जब वह आपकी रंगी वस्तु को बिगाड़ेंगे या फिर आपके द्वारा सावधानीपूर्वक संरक्षित वस्तु को क्षति पहुँचाएंगे, तो आपको फिर बुरा लगेगा। किंतु इसका अर्थ यह नहीं कि वह आप में क्रोध भी उत्पन्न कर देगे। इसमें एक सूक्ष्म अंतर है, जिसे मैं अभी स्पष्ट करता हूँ।
आप देखिए कि क्रोधित न होने का यह अर्थ नहीं कि आपको चोट नहीं पहुँची। इस संसार में रहते हैं तो यह असंभव है कि आपको आपके प्रिय लोगों से चोट न पहुँचे। यह तो अवश्य होगा। यह आपके हाथ में नहीं। यदि कोई आपको छड़ी से मारता है तो आपको दर्द तो महसूस होगा। आप इसकी प्रतिक्रिया का चयन जिस प्रकार करते हैं वही एक अच्छे व्यक्ति को एक महान व सर्वोत्तम व्यक्ति से अलग करता है। आप चुन सकते हैं कि उसकी छड़ी उनसे ले लें, स्वयं को उनसे दूर कर लें, उन पर चिल्लायें, उन्हें पलट कर मारें या फिर बदले में उन्हें प्रेम दें।
चोट पहुँचने के अतिरिक्त भी क्रोध का एक और कारण है। इसे कोई भी सुनना पसंद नहीं करता। किंतु संसार को और पास से देखने पर यह आपको स्पष्ट हो जाएगा। वह है, स्वयं के प्रति मनोग्रहीत होना। आप स्वयं के प्रति जितना अधिक मनोग्रहीत हैं, उतना ही आप तनिक से मतभेद से क्रोधित हो जायेंगे। स्वयं से मनोग्रहीत व्यक्ति स्वयं को व अपने जीवन को अत्याधिक गंभीरता से देखते हैं। चाहे वह उनका जीवन हो, धर्म या विचार हो, सभी कुछ उनके लिये गंभीर विषय होता है। यही वे लोग हैं जो खाली नाव को देखने के पश्चात भी उस व्यक्ति पर चिल्लाते हैं, उसे गालियाँ देते रहते हैं जिसने उस नाव को उन्मुक्त छोड़ दिया। स्वयं से मनोग्रहीत व्यक्ति यह नहीं जानता कि वह अपने क्रोध का क्या करे। एक बार फिर इससे तनाव मुक्ति की विधि है कि अपने व्यक्तिगत अस्तित्व के परे जाएं और एक नयी यात्रा आरंभ करें जो किसी की भी सम्पूर्ण स्वार्थपरक इच्छाओं से कहीं अधिक विशाल हो।
मुल्ला नसरुद्दीन एक नये शहर में रहने के लिये गया और उसे कुछ आर्थिक मदद की आवश्यकता थी। किंतु कोई भी उसे पैसा उधार न देता। वह एक मस्जिद के बाहर उदास बैठा था। फिर उसने एक अजनबी से वार्तालाप शुरू की।
कुछ ही मिनट बीते और मुल्ला ने पूछा “तो व्यापार कैसा चल रहा है?”
“बहुत अच्छा, इससे अच्छा संभव नहीं था।” उस व्यक्ति ने कहा।
“तो क्या मैं पचास रुपये ले सकता हूँ?”
“पचास रुपये? असंभव। मैं तो तुम्हें जानता तक नहीं।”
“यह भी अजीब है” नसरुद्दीन ने उत्तर दिया। “पिछले गाँव में कोई मुझे उधार इसलिए नहीं देता था क्योंकि वहाँ लोग मुझे जानते थे। और यहाँ कोई मुझे उधार इसलिए नहीं देता क्योंकि वह मुझे नहीं जानते।”
क्रोध के साथ भी ऐसा ही है। कुछ व्यक्ति आप का अनादर करने की, आप पर चिल्लाने की, क्रोध करने की स्वतंत्रता लेते हैं, क्योंकि वह आपको जानते हैं। वह जानते हैं कि आप ऐसा व्यवहार स्वीकार कर लेंगे। और कुछ आप पर चिल्लायेंगे क्योंकि वह आपको नहीं जानते। वह आपको अपने फिल्टर से देख रहे हैं। किसी भी स्थिति में, एक उचित स्तर के आगे, आप इसे स्वयं को परेशान न करने दें। क्योंकि यह आपके विषय में नहीं है। यह उनके विषय में है। जब तक कि आप उनमें से एक नहीं हैं, आप ठीक हैं।
मैंने एक समय एक सूक्ति पढ़ी थी, जिसमें कहा गया था कि *“अपना मुँह तभी खोलें, जब आप जो कहने जा रहे हों, वह मौन से भी अधिक सुन्दर हो।”* अपनी अप्रसन्नता को कैसे उत्तम रूप से व्यक्त किया जाए इसे जाँचने की यह सबसे अच्छी विधि है। जो कुछ भी हम करते हैं, कहते हैं या सोच कर परेशान होते हैं, वह हर भावना मानसिक भार को बढ़ाता है। आप संभवतः अपनी नाव को पूर्णतया खाली न कर पाएं पर उसे भरा हुआ भी न रखें। भारी वस्तुएं शीघ्र डूब जाती हैं। यह सचमुच इतना ही सरल है। हल्के हो जाएं, मुक्त हो जाएं।

खाली नाव – Moral Story Read More »

iranian architecture 5243948 340

मानव जीवन का महत्व ! Importance of Human Life – Moral Story

Loading

एक व्यक्ति नदी के किनारे पहुँचा आत्महत्या करने। पास ही सन्त की कुटिया थी। सन्त सब देख रहे थे। वह कूदने ही वाला था कि सन्त ने आवाज लगाई। “ठहर”। उसने कहा रोको मत। मुझे मरना ही है। जिन्दगी बेकार है। यहाँ कुछ भी नहीं है। परमात्मा भी मुझसे रूठ गया है सबको निहाल कर दिया है मेरे पास कुछ भी नहीं है। सन्त ने कहा-आज रात ठहर जा। चाहे तो कल मर जाना।” सन्त की बात मानकर वह रात भर ठहर गया। प्रातः सन्त उस व्यक्ति को लेकर राजमहल पहुँचे। सारा वृत्तांत सुनाया। फिर उसे आकर कान में बताया कि राजा साहब को तुम्हारी आँखों की जरूरत है। एक लाख रुपया दे रहे हैं। एक आँख का। दोनों दे दोगे तो दो लाख देने को तैयार हैं। उसने कहा मैं आँखें बेच दूँ फिर देखूँगा काहे से। सन्त फिर राजा के पास गया। थोड़ी देर में लौट कर आया और बोला “यदि कान भी देते हो तो चार लाख रुपया देने को तैयार हैं। और नाक देनी हो तो पाँच लाख। उसने कहा “क्या मतलब” “मैं आँख कान नाक बेच दूँ। उसने कहा “सम्राट हाथ पैर तक भी खरीदने को तैयार है”। तू चाहे तो सबका सौदा तय कर ले दस लाख देंगे। अब तो वह चकराया कि मात्र शरीर की इतनी कीमत। सन्त ने कहा-तूने कभी अकल पसार कर सोचा कि सुरदुर्लभ तन जा तुझे मिला क्या इस प्रकार बेअकली से बुरी तरह नष्ट करने के लिए मिला था। लाखों करोड़ों लोग तुझसे भी गई बीती स्थिति में होंगे”। मनुष्य की समझ में आ गया मानव जीवन का महत्व। उसने आत्महत्या का इरादा छोड़ा व पुरुषार्थ में जुट पड़ा।

मानव जीवन का महत्व ! Importance of Human Life – Moral Story Read More »

non violence is the article of faith

Quotes by Mahatma Gandhi

Loading

Quotes on faith by Mahatma Gandhi

 

Only he can take great resolves who has indomitable faith in God and has fear of God.

 

Non-violence requires a double faith, faith in God and also faith in man.

Non-violence is the article of faith.

Intolerance betrays want of faith in one’s cause.

 

Nonviolence is the first article of my faith. It is also the last article of my creed.

 

But for my faith in God I should have been a raving maniac.

 

Faith must be enforced by reason when faith becomes blind it dies.

There is nothing that wastes the body like worry
and one who has any faith in God should be ashamed
to worry about anything whatsoever.

A small body of determined spirits fired by an unquenchable
faith in their mission can alter the course of history.

 

You must not lose faith in humanity. Humanity is an ocean if a few drops
of the ocean are dirty the ocean does not become dirty.

 

Faith is not something to grasp it is a state to grow into.

If patience is worth anything it must endure to the end of time.
And a living faith will last in the midst of the blackest storm.

Mahatma Gandhi quotes on anger

 

Anger is the enemy of non-violence and pride is a monster that swallows it up.

 

We should meet abuse by forbearance. Human nature is so constituted that if we take absolutely no notice of anger or abuse the person indulging in it will soon weary of it and stop.

 

I know to banish anger altogether from one’s breast is a difficult task. It cannot be achieved through pure personal effort. It can be done only by God’s grace.

 

Man should forget his anger before he lies down to sleep.

 

Anger and intolerance are the enemies of correct understanding.

Quotes by Mahatma Gandhi Read More »