Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

Alakh Pandey जीवन परिचय

Loading

Alakh Pandey – Physics Wallah

मुश्किलें हर किसी के जीवन में आती है । हर इंसान अपनी जिंदगी में किसी न किसी मुश्किल का सामना जरूर कर रहा होता हैं क्योंकि मुश्किलों का सामना करना ही जिंदगी है। लेकिन हमारे हाथ में सिर्फ यही होता की, जो मुश्किल हमारी जिंदगी में आई हैं। उसका सामना कर कैसे उसका हल निकाला जाए। जैसे की हम सब जानते हैं की साल 2020 ने हर किसी की जिंदगी को उथल–पुथल कर दिया था क्योंकि इस साल कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी जिसके वजह से काफी लोग बेरोजगार हो गए और काफी लोगो को नुकसान झेलना पड़ा। परंतु, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होने महामारी के दौरान इस परिस्थिति का फायदा उठा कर खुद की सोच से खुद को इतना ऊंचा उठाया की आज सफलता उनके कदम चूम रही हैं।

Alakh Pandey

हम सब जानते हैं कोरोना महामारी के दौरान हर चीज बंद कर दी गई थी और सारे कामो को ऑनलाइन कर दिया गया था, चाहे वो नौकरी हो या चाहे स्कूल, कॉलेज हर चीज को ऑनलाइन कर घर पर ही बच्चो की पढ़ाई शुरू कर दी गई थी जिसमे टीचर बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा रहे थे । इसी दौरान हर तरह की पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया गया था चाहे वो NEET हो या गवर्मेंट एग्जाम की तैयारी और इसी चीज को देखते हुए अलग–अलग कंपनी ने ऑनलाइन क्लासेस चलानी शुरू की जिसमे एक व्यक्ति ने भी अपनी कंपनी को आगे बढ़ाया जिसका नाम है “Physicswalla” (फिजिक्सवाला), जो अलख पांडेय (Alakh Pandey) द्वारा चलाई जाती है। जिसने आज एक ऐसी कंपनी खड़ी की जिसकी कीमत 777 करोड़ की है !

जानते हैं अलख पांडेय (Alakh Pandey) के बारे में

अलख पांडेय (Alakh Pandey) जिनकी कंपनी आज भारत के यूनिकॉर्न कंपनियों में से 101 स्थान पर है, अलख ने इस कंपनी का निर्माण वर्ष 2017 में किया था। जो आज एक पेशे से शिक्षक है जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (Pryagraj, Uttar Pradesh) में हुआ था। इनके परिवार में इनके पिता सतीश पांडे (Satish Pandey) और इनकी माता रजत पांडे (Rajat Pandey) और इनकी एक छोटी बहन अदिति (Aditi)।

जिन्होने एक अभिनेता बनने का सपना देखा था लेकिन, कहते है न कब जिंदगी अपना रुख बदल ले किसी को नही पता, ठीक इसी तरह अलख (Alakh Pandey) की जिंदगी भी उन्हे कही और ले गई। क्योंकि अलख जब छोटे थे और 8वी कक्षा में पढ़ते थे तब उनके घर की हालत काफी खराब थी जिसे देख उन्होंने 8 वी कक्षा से ही ट्यूशन पढ़ानी शुरू कर दिया था। क्योंकि अलख बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे जिसकी वजह से उन्हे पढ़ाई में काफी रुचि थी और आगे पढ़ाई करने के लिए उन्होंने बच्चो को ट्यूशन दी जिससे वो अपनी आगे की पढ़ाई कर सके।

अलख पांडेय (Alakh Pandey) की शिक्षा

जैसे की हमने आपको बताया की अलख की परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही थी जिसके चलते उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रयागराज में ही विशप जॉनसन स्कूल से पूर्ण की। जिसके बाद वह चाहते थे की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करे। जिसके लिए उन्हें कोचिंग सेंटर में दाखिला लेना था। लेकिन फीस ज्यादा होने के कारण वे दाखिला नहीं ले पाए और अपने सपने को वही रोक दिया।

जिसके बाद उन्होंने स्नातक (B.Tech) के लिए खुद से परीक्षा को तैयारी की और हार्कोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर (Harcourt Butler Technical University, kanpur) में दाखिला लिया। उनके पिता ने आर्थिक तंगी के चलते लोन लेकर अलख का दाखिला स्नातक (Engenering) में करवाया था। लेकिन आपको बता दे की, अलख अपनी पढ़ाई के साथ साथ एक कोचिंग सेंटर पर बच्चो को पढ़ाना शुरू किया। जिसके उन्हे 1 महीने के 3000 रुपए मिलते थे।

Arjun Tendulkar Biography

Alakh Pandey

शुरू किया सफलता की सीढ़ी चढ़ना

अलख (Alakh Pandey) जिनकी रुचि पढ़ाने में ज्यादा होने लगी, और साथ ही साथ वह बचपन से ही अपनी पढ़ाई में काफी बुद्धिमान थे। उन्होंने B.Tech करने के लिए HBTI कानपुर में दाखिला ले कर अपनी पढ़ाई को पूरा किया और B.Tech की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद अलख ने उसी कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर बच्चो को पढ़ाना शुरू किया।

जब वो बच्चो को पढ़ाते थे तो वह अपना लेक्चर रिकॉर्ड कर युटुब पर उनके चैनल फिजिक्वाला पर डाल देते थे। क्योंकि हम सब जानते हैं की आज कल जो लोग कोचिंग सेंटर नही जा सकते वे यूट्यूब के जरिए अपनी पढ़ाई के लिए काफी विडियोज देखते है और धीरे–धीरे लोगो को अलख की डाली हुई विडियोज बेहद पसंद आने लगी और देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर बड़ने लगे। यह सब देख अलख काफी हैरान थे

निर्माण किया खुद के एक एप का

इंसान की तरक्की धीरे–धीरे होती है ठीक इसी तरह अलख भी अपनी तरक्की के राह पर निकल पड़े थे जब उन्होंने देखा की लोग उनकी डाली हुई विडियोज को पसंद करने लगे हैं तो उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा जिसमे हर बच्चो को तैयारी करने का मौका मिल। क्योंकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब अलख को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनी थी लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनके लिए फीस भरना मुश्किल हो गया था और अपना सपना वही छोड़ दिया था।

जिसके बाद उन्होंने सोचा जो उनके साथ हुआ ऐसा कितने बच्चो के साथ होता होगा, जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के करना अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते। तो वो चाहते थे की उनके एप के जरिए कम पैसों में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सके। यही सब सोचते हुए उन्होंने एक एप का निर्माण करने का सोचा जिसका नाम उन्होंने फिजिक्सवाला (PhysicsWalla) ही रखा।

आपको जान कर हैरानी होगी, की उनके द्वारा दी गई क्लासेस को बच्चो काफी पसंद करने लगे जिससे देख बच्चे उनके और आकर्षित होने लगे। जिसकी वजह से 50 लाख लोगो ने इस एप को डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल किया।

4 करोड़ के ऑफर को ठुकराया

अलख पाण्डेय (Alakh Pandey) को 4 करोड़ रुपए के पैकेज का ऑफर मिला। जो ऑफर उन्हे Unaccademy प्लेटफॉर्म के द्वारा दिया गया था जिसमे उन्हे अनअकैडमी ( Unaccdmey ) के साथ जुड़ कर बच्चो को शिक्षा देनी थी, लेकिन अलख ने इस ऑफर को साफ इंकार कर खुद के पेज को कंपनी में रजिस्टर्ड करवा लिया। जिसकी वजह से उनकी एक खुद की कंपनी बन गई । जो आज काफी मशहूर हैं। और बच्चो को कम फीस में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा हैं। जहा बच्चे खूब मन लगा के पढ़ाई करते हैं और साथ ही साथ अपने एग्जाम की तैयारी करते हैं , कंपनी को इतनी ऊंचाई मिली की इनकी कंपनी की सालाना इनकम 1.1 अरब डॉलर है।

कमाया अच्छा प्रॉफिट
जिंदगी कब कैसा रुख ले ले किसी को नही पता ठीक इसी तरह अलख ने शुरू में एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाना शुरू किया था जहा उन्हे महीने के 3000 रुपए मिलते थे। और आज वह एक कंपनी का निर्माण कर चुके है । जिसमे उन्हे 2021 में 24.62 करोड़ रूपये कमाए। जिसमे से उनका प्रॉफिट 6.93 करोड़ रुपए है। और आज उनके यूट्यूब पर 70 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अलख का देखा हुआ सपना सच हो रहा है। उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आज अच्छी अच्छी नौकरी को हासिल कर रहे हैं।

instagram – Click Here
Read More-

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *