Writer, Inspiring The World | Inspiring Quotes | Motivation | Positivity

ACHARYA PRASHANT – (आचार्य प्रशांत )

Loading

Acharya Prashant Biography

Acharya Prashant Biography

एक ऐसे शिक्षक जो जीवन के हर पहलू के बारे में बात करते हैं, चाहे वह शिक्षा हो, नौकरी हो, व्यवसाय हो, रिश्ते हों, पारिवारिक मुद्दे हों, प्यार हो, या फिर सेक्स हो ! शाकाहार, शास्त्रों, व युवाओं के विकास को बढ़ावा देना उनका मुख्य उद्देश्य है। उनका काम लोगों को उपभोक्तावाद, जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या के बारे में जागरूक करना है। उनके वीडियो तर्क और सत्यता पर आधारित होते हैं ! और लोगों को उस समय उनके बयानों पर बहस करने की पूरी आज़ादी होती है। वह न केवल प्रश्नों को बढ़ावा देते है बल्कि यह भी सुनिश्चित करते है कि प्रश्नकर्ता का हर संदेह दूर हो जाए। वह वेदांत (वेदों का अमृत) के प्रबल प्रवर्तक भी हैं।
वे एक आध्यात्मिक गुरु हैं जो समाज में अध्यात्म के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करते हैं और संतों के शास्त्रों और वचनों के वास्तविक अर्थ की व्याख्या करते हैं। वह युवाओं को स्वतंत्र रूप से जीने और समाज के पारंपरिक रास्तों से बंधे रहने के लिए कहते हैं। युवा ही नहीं हर उम्र के लोग उनसे सवाल पूछते हैं। वह अपने उत्तरों की सरलता और तर्क श्रोताओं के संस्कारित मन को पूरी तरह से धो डालते हैं। वह चाहते हैं कि लोग स्वतंत्र रूप से जिए और उन बंधनों से दूर रहें जो केवल शास्त्रों को समझकर ही किया जा सकता है।

Acharya Prashant Biography

कौन है आचार्य प्रशांत (Acharya Prashant)

आज हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे है। उन्होंने इस करोड़ों लोगो की भीड़ में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं। जी, हां हम बात कर रहे है। प्रशांत त्रिपाठी ( Prashant Tripathi ) , जो आज आचार्य प्रशांत (Acharaya Prashant) के नाम से जाने जाते है। जो आध्यात्मिक गुरु के साथ–साथ लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी है। जिनका जन्म 7 मार्च 1978 में आगरा, उत्तर प्रदेश (Agra, Uttar Pradesh) में हुआ। प्रशांत के पिता प्रशासनिक सेवा अधिकारी( नौकरशाह) थे, व उनकी माता हाउसवाइफ थी। और तीन भाई बहन जिनमे से सबसे बड़े प्रशांत थे ।

Jaya Kishori Biography

पढाई में रहते थे अव्वल
आचार्य प्रशांत जिन्हे बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई बेहद लगन और मेहनत के साथ पूरी की। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा लखनऊ में पूरी की, वे आगे की उच्च शिक्षा दिल्ली से पूर्ण की। आचार्य प्रशांत जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही आईएएस (IAS) अधिकारी की नौकरी के लिए सपना देखा था। उन्होंने अपने पिता की लाइब्रेरी में ही छोटी उम्र में ही सारी किताबो को पढ़ लिया था। क्युकी प्रशांत जो अपने स्कूल में अपनी कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र थे। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि 15 वर्ष की उम्र में ही प्रशांत ने आईएएस (IAS) की तैयारी शुरू कर दी थी।

नौकरी छोड़ युवाओ को किया जागरूक

छोटी उम्र में देखा हुआ सपना आचार्य प्रशांत (Acharya Prashant) ने पूरा किया और अधिकारी पद को हासिल कर अपने सपने को साकार किया। लेकिन उनका मानना था की अपनी जिंदगी अपने तरीके से ही जीनी चाहिए। जब उन्हे नौकरी मिली तो उन्होंने समझा की अगर वो इसी नौकरी में रह गए तो पूरा जीवन इस नौकरी में उलझा रह जायेगा। जिसके चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और एक ऐसे रहा पर चल पड़े। जहां वे अपने मन के विचारो से आज की युवाओ को जागरूक कर रहे हैं। और साथ ही साथ आज के युवा उनके विचारो को सुनकर उस पर अमल भी कर रहे है !

Acharya Prashant Biography
स्थापित किया फाउंडेशन
आचार्य प्रशांत जिनका नौकरी छोड़ने के बाद केवल एक ही उद्देश्य था। सही राह पे चलने के लिए लोगो को जागरूक करना। आचार्य जी के फाउंडेशन खोलने का उद्देश्य यह था की लोगो को ग्रंथ के बारे में शिक्षा देना वे उन लोगो को का सही मार्गदर्शन करना जो लोग अपनी जिंदगी में रास्ता भटक कर गलत रास्ते को चुन कर अपनी जिंदगी को नष्ट कर रहे हैं। इनके द्वारा लिखी गई कही ऐसी किताबे है जिसमे आचार्य जी ने अपने विचारो को प्रकट किया है जिसे लोग पढकर अपनी सोच को बदलने लगे हैं।

Acharya Prashant Biography

पशु प्रेमी बनने के लिए लोगो को करते है प्रेरित

साल 2022 में आचार्य प्रशांत (Acharya Prashant) को पेटा इंडिया सबसे प्रभावशाली वेगन पुरस्कार (PETA’s India most influencing vegan award) से नवाजा गया है। जिसमे उन्हे जानवरो के खिलाफ हो रही क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्हें पुरुस्कृत किया है , उनकी टीम जानवरो को प्यार करने के लिए लोगो को जागरूक कर रही हैं।

करोड़ों लोग करते है आचार्य प्रशांत को फॉलो
आचार्य प्रशांत जिन्होंने आज अपनी एक ऐसी पहचान बना ली हैं। जहां करोड़ों युवा उनके सेशन व उनका द्वारा लिखी गई किताब, वेउनके द्वारा बोली गई मोटिवेशनल स्पीच को काफी पसंद करते हैं। आज आचार्य प्रशांत हर युवा के लिए एक ऐसा फरिश्ता बन के आय हैं। जो युवा को सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं। वे अपनी बातो से उनकी मुश्किलों को खत्म करते है। इसी तरह करोड़ों लोग आज आचार्य प्रशांत को सोशल साइट पे फॉलो करते हैं। व साथ ही साथ लोग उन्हे बेहद प्यार दे रहे हैं।

प्रेरणा
आचार्य प्रशांत जिन्होंने एक अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर एक ऐसा रास्ता चुना जहां उनका मानना था की वो लोगो को अपने विचारो से सही तरीके से जीवन जीना सिखाएंगे। ठीक आज की युवा को भी ऐसी सोच रखा अपने जीवन को किसी के दबाव में ना डाल कर आजादी से जीवन को जीना चाहिए।
Acharya Prashant Biography

Instagram – Click Here

Read More –

0Shares

3 thoughts on “ACHARYA PRASHANT – (आचार्य प्रशांत )”

  1. Pingback: Best Life Quotes 2023

  2. Pingback: Gaur Gopal Das

  3. Pingback: Kumar Vishwas

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *